ETV Bharat / state

सीतामढ़ीः मोहम्मद सोहेल हत्याकांड का खुलासा, चार गिरफ्तार - Murdered due to love affair

मोहम्मद सोहेल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए 24 घंटे में हत्या में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मामले में डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि सोहेल की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी.

सोहेल हत्याकांड का खुलासा, चार गिरफ्तार
सोहेल हत्याकांड का खुलासा, चार गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 7:40 PM IST

सीतामढ़ीः जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव निवासी 18 वर्षीय मोहम्मद सोहेल की बीते 2 जनवरी को हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर दिया है. मामले में डीएसपी संजय कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से बताया कि मोहम्मद सोहेल की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी. घटना को अंजाम देने वाले प्रेमिका के परिजनों सहित अन्य चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य चार नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

प्रेम प्रसंग के चलते की गई सोहेल की हत्या

डीएसपी संजय कुमार न बताया कि मोहम्मद सोहेल की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई है. जिसका खुलासा पुलिस ने कर लिया है. घटना में प्रयुक्त चाकू, लोहे का रॉड और खून से सना कपड़ा बरामद किया है. साथ ही डीएसपी बताया कि मृतक मोहम्मद सोहेल के जेब से प्रेम पत्र भी बरामद किया गया था. जिसके आधार पर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया था. उस पत्र से ही खुलासा हुआ कि मोहम्मद सोहेल की हत्या उसके पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद सलमान, मोहम्मद वाजिद, मोहम्मद अयूब और मोहम्मद आलम ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर किया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहम्मद सलमान, मोहम्मद वाजिद, मोहम्मद अयूब और मोहम्मद आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना में शामिल अन्य चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जिसमें मोहम्मद पाटर, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद अशरफ और मोहम्मद सईम शामिल हैं.

देखें रिपोर्ट

स्पीडी ट्रायल के जरिए जल्द मिलेगी आरोपियों को सजा
2 जनवरी की रात प्रेम प्रसंग को लेकर 18 वर्षीय मोहम्मद सोहेल की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई थी. साथ ही उसका प्राइवेट पार्ट भी काट दिया गया था. जिसको लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया था. ग्रामीणों ने हत्या की जांच के लिए डॉग स्क्वायड बुलाने की मांग की थी. ग्रामीणों की मांग पर डॉग स्क्वायड बुलाया गया था, उसके बाद ग्रामीण शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा सका. डीएसपी संजय सिंह ने बताया कि स्पीडी ट्रायल के जरिए जल्द से जल्द सभी आरोपियों को सजा दिलाने के लिए पुलिस जुटी हुई है.

सीतामढ़ीः जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव निवासी 18 वर्षीय मोहम्मद सोहेल की बीते 2 जनवरी को हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर दिया है. मामले में डीएसपी संजय कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से बताया कि मोहम्मद सोहेल की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी. घटना को अंजाम देने वाले प्रेमिका के परिजनों सहित अन्य चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य चार नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

प्रेम प्रसंग के चलते की गई सोहेल की हत्या

डीएसपी संजय कुमार न बताया कि मोहम्मद सोहेल की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई है. जिसका खुलासा पुलिस ने कर लिया है. घटना में प्रयुक्त चाकू, लोहे का रॉड और खून से सना कपड़ा बरामद किया है. साथ ही डीएसपी बताया कि मृतक मोहम्मद सोहेल के जेब से प्रेम पत्र भी बरामद किया गया था. जिसके आधार पर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया था. उस पत्र से ही खुलासा हुआ कि मोहम्मद सोहेल की हत्या उसके पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद सलमान, मोहम्मद वाजिद, मोहम्मद अयूब और मोहम्मद आलम ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर किया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहम्मद सलमान, मोहम्मद वाजिद, मोहम्मद अयूब और मोहम्मद आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना में शामिल अन्य चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जिसमें मोहम्मद पाटर, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद अशरफ और मोहम्मद सईम शामिल हैं.

देखें रिपोर्ट

स्पीडी ट्रायल के जरिए जल्द मिलेगी आरोपियों को सजा
2 जनवरी की रात प्रेम प्रसंग को लेकर 18 वर्षीय मोहम्मद सोहेल की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई थी. साथ ही उसका प्राइवेट पार्ट भी काट दिया गया था. जिसको लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया था. ग्रामीणों ने हत्या की जांच के लिए डॉग स्क्वायड बुलाने की मांग की थी. ग्रामीणों की मांग पर डॉग स्क्वायड बुलाया गया था, उसके बाद ग्रामीण शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा सका. डीएसपी संजय सिंह ने बताया कि स्पीडी ट्रायल के जरिए जल्द से जल्द सभी आरोपियों को सजा दिलाने के लिए पुलिस जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.