ETV Bharat / state

8 दिन तक बिजली बाधित होने पर फूटा लोगों का गुस्सा, सड़क पर ग्रामीणों का बवाल

इलाके में पिछले 8 दिनों से बिजली बाधित होने के कारण लोगों ने मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी बेलसंड मार्ग को 4 घंटो तक जाम कर दिया. साथ ही सड़क पर आगजनी की.

author img

By

Published : Jun 23, 2019, 9:12 PM IST

लोगों ने किया सड़क जाम

सीतामढ़ी: जिले में बिजली की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. बेलसंड अनुमंडल के आधा दर्जन पंचायतों में विगत 8 दिनों से बिजली की समस्या झेल रहे लोगों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा. लोगों ने बिजली नहीं मिलने से सड़कों पर यातायत बाधित कर दिया.

सरकार और प्रशासन के खिलाफ का नारेबाजी
दरअसल, इलाके में पिछले 8 दिनों से बिजली बाधित होने के कारण लोगों ने मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी बेलसंड मार्ग को 4 घंटो तक जाम कर दिया. साथ ही सड़क पर आगजनी की. जिससे पूरा परिचालन अस्त व्यस्त हो गया. गुस्साए ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.

बिजली नहीं मिलने से लोगों ने किया सड़क जाम

विधुत विभाग लापरवाह
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले आठ दिनों से बिजली गुल है. बिजली विभाग में फोन करने पर कोई अधिकारी फोन नहीं उठाता है. हल्की बारिश में ही बिजली कट जाती है. लेकिन, उसके ठीक होते-होते 8 दिन लग जाता है. उन्होंने कहा कि विधुत विभाग अपनी मानमानी कर रहा है.

पुलिस ने किया मामला शांत
मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लोगों की समस्या जानने की कोशिश की. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. साथ ही कहा कि इस मामले पर विधुत विभाग से बात की जाएगी.

सीतामढ़ी: जिले में बिजली की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. बेलसंड अनुमंडल के आधा दर्जन पंचायतों में विगत 8 दिनों से बिजली की समस्या झेल रहे लोगों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा. लोगों ने बिजली नहीं मिलने से सड़कों पर यातायत बाधित कर दिया.

सरकार और प्रशासन के खिलाफ का नारेबाजी
दरअसल, इलाके में पिछले 8 दिनों से बिजली बाधित होने के कारण लोगों ने मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी बेलसंड मार्ग को 4 घंटो तक जाम कर दिया. साथ ही सड़क पर आगजनी की. जिससे पूरा परिचालन अस्त व्यस्त हो गया. गुस्साए ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.

बिजली नहीं मिलने से लोगों ने किया सड़क जाम

विधुत विभाग लापरवाह
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले आठ दिनों से बिजली गुल है. बिजली विभाग में फोन करने पर कोई अधिकारी फोन नहीं उठाता है. हल्की बारिश में ही बिजली कट जाती है. लेकिन, उसके ठीक होते-होते 8 दिन लग जाता है. उन्होंने कहा कि विधुत विभाग अपनी मानमानी कर रहा है.

पुलिस ने किया मामला शांत
मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लोगों की समस्या जानने की कोशिश की. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. साथ ही कहा कि इस मामले पर विधुत विभाग से बात की जाएगी.

Intro:विगत 8 दिनों से बिजली नहीं मिलने के कारण बेलसंड अनुमंडल के कई पंचायतों की जनता सड़क पर आगजनी कर यातायात को किया बाधित। पावर सब स्टेशन में किया तालाबंदी।


Body:जिले के बेलसंड अनुमंडल के आधा दर्जन पंचायतों में विगत 8 दिनों से बिजली की समस्या झेल रही जनता के सब्र का बांध आज टूट गया। बिजली नहीं मिलने से त्राहिमाम जीवन जी रही जनता आज सड़क पर आगजनी कर यातायात को करीब 4 घंटे ठप कर दिया। इसके बाद बेलसंड पावर सब स्टेशन में तालाबंदी कर दी। यातायात बाधित होने के कारण मुजफ्फरपुर बेलसंड और बेलसंड सीतामढ़ी मार्ग पर घंटों परिचालन बाधित रहा। जनता की शिकायत है कि आए दिन सौली, रुपौली, जाफरपुर, भंडारी, मधकौल, सिरसिया, रमणी, कोर्रा सहित अन्य गांव में बिजली की समस्या बनी रहती है। और इस विभाग के आला अधिकारी बेखबर हैं। उन्हें जब फोन कर बिजली समस्या से अवगत कराने का प्रयास किया जाता है तो विभाग के जेई और एसडीओ अपना मोबाइल तक उठाना मुनासिब नहीं समझते। लिहाजा विद्युत कई दिनों तक बाधित ही रह जाती है। इस बात से नाराज जनता ने आज बिजली बहाल कराने की मांग को लेकर सड़क पर उतर गए यातायात बाधित होने के कारण। यात्री भी घंटों परेशान रहे। यातायात बहाल कराने के लिए बेलसंड थाना के पुलिस अधिकारी घंटों मशक्कत करते रहे। लेकिन जनता बिजली विभाग के एसडीओ और जेई को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे। बाद में डीएसपी के आश्वासन के बाद जाम हटा कर यातायात बहाल किया जा सका। सड़क जाम में शामिल गुड्डू कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, राजू सिंह, विजय सिंह, संजय सिंह, राकेश सिंह, देव नारायण साह, कामेश कुमार सिंह, सुजीत कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, संजय सिंह सिरसिया, मंगल पासवान, फेकू सिंह उर्फ राकेश कुमार, रामबाबू सिंह, भीम कुमार, सुधीर कुमार, विजय कुमार, राजा सिंह आदि ने बताया कि 8 दिनों से गांव में बिजली नहीं रहने के कारण जीना मुहाल हो गया है। इस भीषण गर्मी में सबसे अधिक जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। पानी के लिए गांव में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं बच्चों की पढ़ाई लिखाई के अलावा अन्य आवश्यक कार्य पूरी तरह प्रभावित है। और इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं। जबकि सरकार गठन से पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता के साथ वादा किया था कि अगर सरकार बनती है तो शहर की तरह गांव में भी 24 घंटे बिजली बहाल की जाएगी। सरकार ने अपने वादे पर काम तो किया लेकिन इस विभाग के ऊंचे कुर्सी पर बैठे अकर्मण्य पदाधिकारियों की मनमानी से विद्युत विभाग इतना बीमार हो चुका है कि आम जनता को मिलने वाली सुविधा धरातल पर नही उत्तर रहा है। ऐसे में समस्या का निदान नहीं हो पाने के कारण हम लोग मजबूर होकर सड़क यातायात बाधित कर दीए है। जब तक विभाग का जेई और एसडीओ आकर यह आश्वासन नहीं देता है कि इस तरह की समस्या अब भविष्य में नहीं आएगी।और आप लोगों को समुचित तरीके से बिजली बहाल की जाएगी। तब तक यह आंदोलन निरंतर जारी रहेगा। बाइट-1. गुड्डू कुमार, राकेश कुमार, चंदन कुमार बिजली से त्रस्त जनता। बाइट--2. गोवर्धन प्रसाद।दारोगा बेलसंड थाना। पी टू सी----------------- विजुअल-1.


Conclusion:p2c राहुल देव सोलंकी।सीतामढ़ी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.