सीतामढ़ीः जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने संभावित बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 की तैयारियों के संदर्भ में सभी निर्वाचन निबंधन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिले के सभी निर्वाचन निबंधन अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने विधान क्षेत्र अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापत करे.
डीएम ने कहा कि जिस मतदान केंद्र के भवन जर्जर हो. उसके पास के किसी सरकारी भवन को मतदान केंद्र बनाया जाए. साथ ही जिस केंद्र पर 1000 से ज्यादा मतदाता हों. वहां एक सहायक मतदान केंद्र बनाए. जो की उसी भवन या परिसर में होगा.
मतदाता सूची में जुड़ेगा प्रवासियों का नाम
अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से भारी संख्या में प्रवासी प्रदेश लौटे हैं. कोविड 19 पोर्टल से उनके नामों का मिलान करें और जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं, उनका नाम मतदाता सूची शामिल करे. इसकी जिम्मेदाही बीएलओ को दी गई है.
बैठक में ये रहे शामिल
बैठक में डीडीसी प्रभात कुमार, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, सदर एसडीओ कुमार गौरव, एसडीओ पुपरी धनंजय कुमार, एसडीओ बेलसंड, डीपीआरओ परिमल कुमार और जिला पंचायतीराज अधिकारी प्रभातभूषण सहित सभी निर्वाचन निबंधन अधिकारी उपस्थित थे.