सीतामढ़ीः रीगा थाना (Riga Police Station) क्षेत्र के कुशमारी पथ के करीब बीच सड़क पर चाकू गोदकर एक 18 वर्षीय युवक की हत्या (youth murder) कर दी गई. हत्या के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः क्रूरता की हद: आंख फोड़कर युवक की निर्मम तरीके से हत्या, फिर पानी के अंदर दबाया
रीगा द्वितीय पंचायत अंतर्गत स्टेशन टोला निवासी अजय भारती के पुत्र अनमोल कुमार अपने चाचा के लड़के प्रियांशु कुमार के साथ कुशमारी चौक की तरफ जा रहा था. इसी बीच तीन आरोपी ने बीच सड़क पर युवक पर चाकू से हमला कर दिया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनमोल को स्थानीय पीएचसी में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डॉक्टर उदय भानु सिंह ने बताया कि चाकू से गोदे होने के कारण अनमोल की मौत हो गई. हत्या को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष संजय कुमार, एस आई उपेंद्र कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस वालों ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. लेकिन परिजन वरीय पदाधिकारी के बुलाने की मांग पर अड़े रहे.
तकरीबन 2 घंटे तक हुई अफरा-तफरी के बीच एसडीपीओ रामाकांत उपाध्याय टेक्निकल सेल से सुबोध कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे. वरीय पदाधिकारी ने जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन पीड़ित परिवार को दिया.
वहीं, अनमोल के साथ जा रहे हैं उसके चाचा के लड़के प्रियांशु कुमार ने पुलिस को बताया कि बभंगामा पंचायत के बखरी गांव निवासी विकास कुमार यादव, राजा ठाकुर, दीपक यादव ने हमारे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी है. घटना के बाद मृतक के पिता अजय भारती ने थाने में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ेंः रफ्तार का कहर: अनियंत्रित पिकअप वैन ने एक ही परिवार के 3 लोगों को रौंदा, घटनास्थल पर ही मौत
स्थानीय लोग बताते हैं कि मामूली विवाद को लेकर तकरीबन एक महीने पहले दो पक्षों में मारपीट हुई थी. जिससे गुस्साए आरोपी ने अपना बदला लिया है. पुलिस मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.