सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में लगातार महिलाओं के (Crime In Sitamarhi) साथ अत्याचार के मामले इन दिनों तेजी से बढ़ता जा रहा है. ताजा मामले में जिले के बैरगनिया प्रखंड के परसौनी पंचायत की एक महिला को अर्धनग्न अवस्था में पिटाई का (Mukhiya Beat Woman In Sitamarhi) वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामले को लेकर पीड़ित महिला स्थानीय थाने मेंआवेदन देकर बताया है कि स्थानीय मुखिया अपने साथियों के साथ मिलकर अपना अवस्था में उसकी पिटाई की. मामला शनिवार यानी 13 अगस्त की है. जिसमें परसौनी पंचायत के वर्तमान मुखिया बद्री सिंह यादव पर आरोप लगाया जा रहा है कि वह महिला के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट किया है.
ये भी पढ़ें- नवादा : डायन बताकर महिला के साथ मारपीट, थाने में शिकायत
मुखिया ने महिला को पीटा : इस पूरे मामले पर जब मुखिया से उनका पक्ष जानना चाहा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा कोई अभद्रता नहीं किया गया है, मैं बीच-बचाव करने गया था आप वीडियो में देख सकते हैं जबकि वायरल वीडियो में मुखिया के द्वारा महिला की पिटाई की जा रही है. वहीं स्थानीय थाना अध्यक्ष से बात करने पर उन्होंने बताया कि वह अभी मीटिंग में है उन्हें मामले की जानकारी नहीं है.
महिला की पिटाई का वीडियो वायरल : मामले की जानकारी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, वहीं पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए, उचित कार्रवाई की मांग की है. वीडीयो में साफ-साफ देखा जा रहा है कि एक अर्द्धनग्न महिला को पहले एक आदमी पीटता है और महिला को कुछ लोग छुड़ा रहे हैं तब तक दूसरा आदमी डंडा लेकर पिटा रही महिला को मारने लगता है. महिला की पिटाई के वायरल वीडियो का ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.