सीतामढ़ी: शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित नगर पंचायत डुमरा के सभाकक्ष में आगामी 20 वर्षों के नगर निगम के मास्टर प्लान को लेकर सांसद सुनील कुमार पिंटू की अध्यक्षता में एक बैठक की गई. इस दौरान बैठक में नगर विधायक मिथिलेश प्रसाद डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा, एसडीपीओ सदर रमाकांत उपाध्याय सहित कई अधिकारी और कर्मी मौजूद थे.
![MP Sunil Kumar Pintu Meeting with officers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sit-02-nagarnigam-routine-bh10041_27022021122714_2702f_1614409034_876.jpg)
यह भी पढ़ें - नालंदा: दाखिल खारिज के लंबित मामलों पर प्रभारी डीएम ने जताई नाराजगी, अंचलाधिकारियों को दिशा-निर्देश
सीमांकन को लेकर विचार विमर्श
डुमरा नगर पंचायत और सीतामढ़ी नगर परिषद को नगर निगम बनने के बाद पहली बार अधिकारियों और प्रतिनिधियों की एक बैठक संपन्न हुई. बैठक में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सांसद, विधायक सहित अन्य प्रतिनिधियों से नगर निगम के सीमांकन को लेकर विचार विमर्श किया. कई पंचायतों को नगर निगम में समाहित किए जाने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया.
![MP Sunil Kumar Pintu Meeting with officers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sit-02-nagarnigam-routine-bh10041_27022021122714_2702f_1614409034_640.jpg)
'आगामी 20 वर्षों तक नगर निगम के अस्तित्व में आने के बाद होने वाले विकास के मास्टर प्लान को लेकर अधिकारी और प्रतिनिधियों से सुझाव लिए गए. नगर निगम के अस्तित्व में आते हैं नगर निगम क्षेत्र में विकास के कार्यों में तेजी आएगी सड़कों को तेजी से बनाया जाएगा.'- अभिलाषा कुमारी शर्मा, डीएम
यह भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर: चमकी बुखार को लेकर आयुक्त ने की बैठक, अधिकारियों दिए कई निर्देश
कोरोना को लेकर जागरूक करने की अपील
बैठक से पूर्व कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर डुमरा नगर पंचायत के सभागार सहित पूरे डुमरा नगर पंचायत को सेनीटाइज करवाया गया. मौके पर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी को लेकर लोगों से सजग और जागरूक रहने की अपील करें.