सीतामढ़ी: गुरुवार अहले सुबह जिले के पुपरी-सीतामढ़ी रोड पर स्कॉर्पियो की ठोकर से मां-बेटे की मौत हो गई. मृतकों की पहचान भूप भैरो खाप टोला निवासी भरत गिरी की पत्नी मुंद्रिका देवी और उसके 4 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार के रूप में की गई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
बताया जाता है कि मां अपने बेटे के बुखार का इलाज कराने कांटा चौक गई थी. दवा लेकर जब अपने घर भूप भैरो खाप टोला लौट रही थी, तभी प्लाई फैक्ट्री के पास सीतामढ़ी से अनियंत्रित गति से जा रहे वाहन ने मां-बेटे को कुचल दिया. जिसमें दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें: VIDEO: ट्रक-बोलेरो की जोरदार टक्कर में चालक की मौत, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
चालक गाड़ी लेकर फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सीतामढ़ी से जा रही स्कॉर्पियो बारात से लौट रही थी, जो काफी तेज गति से जा रही थी. ठोकर मारने के बाद चालक गाड़ी लेकर पुपरी की ओर भाग निकला. इकट्ठी भीड़ का चेहरा काफी गमगीन था. लोग उस चालक को कोस रहे हैं.