ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में मंत्री के सामने विधायकों का हंगामा, बोले- बाढ़ की रिपोर्ट घर बैठकर की गई तैयार - मंत्री जमा खान

बिहार के सीतामढ़ी समाहरणालय में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने जमकर हंगामा किया. विधायक जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की रिपोर्ट (Sitamarhi Flood Report) को गलत बता रहे थे. प्रभारी मंत्री जमा खान ने हंगामा होता देख प्रशासन को फिर से रिपोर्ट बनाने का निर्देश दिया है.पढ़िए पूरी खबर..

Sitamarhi Flood Report
Sitamarhi Flood Report
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 7:57 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले के समाहरणालय (Collectorate Sitamarhi) में बाढ़ प्रभावित (Flood Affected) क्षेत्रों की गलत रिपोर्ट पेश करने का आरोप लगाते हुए विधायकों ने जमकर हंगामा किया. विधायकों ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ की गलत रिपोर्ट सरकार के सामने पेश की गई. समाहरणालय स्थित चर्चा भवन में बुधवार को प्रभारी मंत्री जमा खान (Minister Jama Khan)की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पहुंचे विधायकों ने अपना रोष प्रकट करते हुए हंगामा किया. जिसके बाद जमा खान ने प्रशासन को दोबारा से रिपोर्ट बनाने का आदेश दिया है.

यह भी पढ़ें- मुंगेर: उपमुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक, बोले- सभी बाढ़ पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा

विधायकों का आरोप था कि जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की गलत रिपोर्ट सरकार को भेजी गई है. नाराज विधायकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने घर बैठे रिपोर्ट तैयार की है. विधायकों का आरोप है कि जो रिपोर्ट और विजुअल भेजा है, वह सड़क के किनारे का है.साथ ही जदयू विधायक पंकज मिश्रा ने यहां तक कहा कि अगर प्रशासन द्वारा तैयार किया गया गलत रिपोर्ट नहीं बदला जाता है तो धरना व आमरण अनशन किया जाएगा.

देखें वीडियो

"मुझे बस जिला पदाधिकारियों से यही कहना है कि धरातल पर जाकर जांच करें. किसानों के लिए जहां तक जाना पड़ेगा मैं जाने के लिए तैयार हूं. मेरे यहां 38 पंचायत है और इन 38 पंचायतों में बाढ़ से क्षति हुई है. बारिश से तो इतनी क्षति हुई है कि 30 प्रतिशत भी फसल नहीं बची है, हमारे यहां का 70 प्रतिशत जमीन खाली पड़ा है. प्रशासन द्वारा पेश किए गए रिपोर्ट से मैं संतुष्ट नहीं हूं. रिपोर्ट फेक है, घर में बैठकर बनाया गया रिपोर्ट है."- पंकज मिश्रा, जदयू विधायक, रुन्नीसैदपुर

"जिला प्रशासन ने गलत रिपोर्ट सौंपी है. सत्ता दल के विधायक व जनप्रतिनिधि भी आरोप लगा रहे हैं कि जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट गलत है. अगर ये रिपोर्ट सही करके नहीं भेजा जाता है तो धरना व अनशन को बाध्य होंगे."- मुकेश यादव, राजद विधायक

वहीं मौके पर प्रभारी मंत्री जमा खान ने नाराज विधायकों को आश्वासन देते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जिला प्रशासन द्वारा फिर से आंकलन किया जाएगा और फिर से रिपोर्ट तैयार करके सरकार को भेजा जाएगा.

"बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की सही जांच रिपोर्ट तैयार नहीं की गई है, जिसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक नाराज हैं. इसी को लेकर जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि फिर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की जांच कर रिपोर्ट तैयार की जाए."- जमा खान, प्रभारी मंत्री

यह भी पढ़ें- मंत्रियों को CM का निर्देश- 'जाइए.. बाढ़ से नुकसान की समीक्षा कीजिए, एक भी चीज छूटे नहीं'

यह भी पढ़ें- न नाव की व्यवस्था.. न कम्युनिटी किचन, 20 दिन से बाढ़ में फंसी सैकड़ों लोगों की जान

यह भी पढ़ें- JDU MLA ने ही उठाया सवाल- 'बाढ़ की विभीषिका 2019 से ज्यादा तो प्रभावितों की संख्या कम कैसे'

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले के समाहरणालय (Collectorate Sitamarhi) में बाढ़ प्रभावित (Flood Affected) क्षेत्रों की गलत रिपोर्ट पेश करने का आरोप लगाते हुए विधायकों ने जमकर हंगामा किया. विधायकों ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ की गलत रिपोर्ट सरकार के सामने पेश की गई. समाहरणालय स्थित चर्चा भवन में बुधवार को प्रभारी मंत्री जमा खान (Minister Jama Khan)की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पहुंचे विधायकों ने अपना रोष प्रकट करते हुए हंगामा किया. जिसके बाद जमा खान ने प्रशासन को दोबारा से रिपोर्ट बनाने का आदेश दिया है.

यह भी पढ़ें- मुंगेर: उपमुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक, बोले- सभी बाढ़ पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा

विधायकों का आरोप था कि जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की गलत रिपोर्ट सरकार को भेजी गई है. नाराज विधायकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने घर बैठे रिपोर्ट तैयार की है. विधायकों का आरोप है कि जो रिपोर्ट और विजुअल भेजा है, वह सड़क के किनारे का है.साथ ही जदयू विधायक पंकज मिश्रा ने यहां तक कहा कि अगर प्रशासन द्वारा तैयार किया गया गलत रिपोर्ट नहीं बदला जाता है तो धरना व आमरण अनशन किया जाएगा.

देखें वीडियो

"मुझे बस जिला पदाधिकारियों से यही कहना है कि धरातल पर जाकर जांच करें. किसानों के लिए जहां तक जाना पड़ेगा मैं जाने के लिए तैयार हूं. मेरे यहां 38 पंचायत है और इन 38 पंचायतों में बाढ़ से क्षति हुई है. बारिश से तो इतनी क्षति हुई है कि 30 प्रतिशत भी फसल नहीं बची है, हमारे यहां का 70 प्रतिशत जमीन खाली पड़ा है. प्रशासन द्वारा पेश किए गए रिपोर्ट से मैं संतुष्ट नहीं हूं. रिपोर्ट फेक है, घर में बैठकर बनाया गया रिपोर्ट है."- पंकज मिश्रा, जदयू विधायक, रुन्नीसैदपुर

"जिला प्रशासन ने गलत रिपोर्ट सौंपी है. सत्ता दल के विधायक व जनप्रतिनिधि भी आरोप लगा रहे हैं कि जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट गलत है. अगर ये रिपोर्ट सही करके नहीं भेजा जाता है तो धरना व अनशन को बाध्य होंगे."- मुकेश यादव, राजद विधायक

वहीं मौके पर प्रभारी मंत्री जमा खान ने नाराज विधायकों को आश्वासन देते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जिला प्रशासन द्वारा फिर से आंकलन किया जाएगा और फिर से रिपोर्ट तैयार करके सरकार को भेजा जाएगा.

"बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की सही जांच रिपोर्ट तैयार नहीं की गई है, जिसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक नाराज हैं. इसी को लेकर जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि फिर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की जांच कर रिपोर्ट तैयार की जाए."- जमा खान, प्रभारी मंत्री

यह भी पढ़ें- मंत्रियों को CM का निर्देश- 'जाइए.. बाढ़ से नुकसान की समीक्षा कीजिए, एक भी चीज छूटे नहीं'

यह भी पढ़ें- न नाव की व्यवस्था.. न कम्युनिटी किचन, 20 दिन से बाढ़ में फंसी सैकड़ों लोगों की जान

यह भी पढ़ें- JDU MLA ने ही उठाया सवाल- 'बाढ़ की विभीषिका 2019 से ज्यादा तो प्रभावितों की संख्या कम कैसे'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.