सीतामढ़ी: भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवानों ने प्रतिबंधित शराब बरामद किया है. जिले में स्थित भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के 20वीं बटालियन के जवानों ने रविवार को 85 बोतल प्रतिबंधित शराब जब्त किया. इस कार्रवाई के बाद शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है.
एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट अनुराग कुमार के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान पिलर संख्या 344/08 के पास लालबकेया नदी क्षेत्र से तस्करी कर दूसरे जिले में ले जाने के लिए शराब छुपाकर रखी गई थी, जिसे सर्च अभियान के दौरान एसएसबी के जवानों ने बरामद किया. जवानों ने एक कार्टन और एक बोरे में शराब को जब्त किया. जब्त प्रतिबंधित शराब को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया.
'उत्पाद विभाग को सौंपा गया'
इस संबंध में पूछे जाने पर एसएसबी के अस्सिटेंट कमांडेंट अनुराग कुमार ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित शराब बरामद किया गया है. विभागीय कार्रवाई के बाद जब्त की गई शराब को आवश्यक कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सुपुर्द कर दिया गया. सर्च अभियान चलता रहेगा.