ETV Bharat / state

करणी सेना ने मुंबई पुलिस कमिश्नर और संजय राउत पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिया आवेदन

author img

By

Published : Aug 13, 2020, 10:34 PM IST

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच को लेकर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ लगातार जिले में विरोध प्रदर्शन जारी है. महाराष्ट्र सरकार के पुलिस कमिश्नर, राज्यसभा सांसद और एक अन्य व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज कराने को लेकर करणी सेना के अध्यक्ष ने डुमरा थाने में एक आवेदन दिया है.

करणी सेना के अध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज के लिए दिया आवेदन
करणी सेना के अध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज के लिए दिया आवेदन

सीतामढ़ी: महाराष्ट्र सरकार अभिनेता सुशांत सिंह की मौत की जांच की लीपापोती में लगी है. जिले की करणी सेना के अध्यक्ष ने महाराष्ट्र के पुलिस कमिश्नर, राज्यसभा सांसद और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है.

बॉलीवुड के उभरते अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से पूरे भारत सहित बिहार में भूचाल मचा हुआ है. सीतामढ़ी में करणी सेना ने मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमवीर सिंह, शिवसेना सांसद संजय राउत और अजय सेंगर पर एफआईआर के लिए आवेदन दिया है. सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद से जिस तरह से मुंबई पुलिसिया तंत्र कटघरे में दिखा उस पर कई सवाल खड़े हुए.

सीतामढ़ी
नवलेश आजाद, थाना प्रभारी डुमरा

अभिनेता की मौत से मचा भूचाल
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में मुंबई पुलिस ने जिस तरह से जांच करने में लापरवाही दिखाई है और बिहार पुलिस को मुंबई में साजिश के तहत दुर्व्यवहार कर क्वॉरेंटाइन किया गया था. उससे यह लगता है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में निष्पक्ष जांच करने के बजाए सुशांत के हत्यारों को मुंबई पुलिस बचाती रही है. इन सभी मुद्दों को लेकर करणी सेना के जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी सिंह ने डुमरा थानेदार नवलेश आज़ाद को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

देखें पूरी रिपोर्ट

आवेदन में लिखा, मानसिक रूप से आघात पहुंचा है
एफआईआर के लिए दिए गए आवेदन में आनंद बिहारी सिंह ने लिखा है कि मुझे विभिन्न न्यूज़ चैनल के माध्यम से यह ज्ञात हुआ कि प्रसिद्ध अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मृत्यु उपरांत हो रही जांच को एक षड्यंत्र के तहत मुंबई पुलिस कमिश्नर और उनके जांच अधिकारी इस मामले को गलत दिशा में ले जाकर इस जांच को लंबा कर रहे हैं. जिसमें घटना के तथ्यों को छुपा रहे हैं और नष्ट कर रहे हैं, इस कांड में मुंबई पुलिस दोषी को बचाने की कोशिश कर रही है.

दूसरी तरफ शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत और सुशांत सिंह राजपूत के परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है उसके लिए उनके परिवार सहित पूरे बिहार वासियों की मानहानि हुआ है. वहीं, आनंद बिहारी सिंह ने आगे लिखा कि इन सभी कारणों से मुझे काफी मानसिक रूप से आघात पहुंचा है, इसलिए मैं आपके समक्ष सुसंगत धाराओं में इन सभी लोगों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की प्रार्थना करता हूं.

करणी सेना के अध्यक्ष ने दिया आवेदन
जिसको लेकर आनंद बिहारी सिंह ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर इन लोगों पर कार्रवाई की मांग की है शिवसेना सांसद संजय राउत, मुंबई पुलिस कमिश्नर और अजय सिंगर पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया है. जिसको लेकर डुमरा थाना प्रभारी नवलेश आजाद ने आवेदन स्वीकार भी कर लिया है.

सीतामढ़ी: महाराष्ट्र सरकार अभिनेता सुशांत सिंह की मौत की जांच की लीपापोती में लगी है. जिले की करणी सेना के अध्यक्ष ने महाराष्ट्र के पुलिस कमिश्नर, राज्यसभा सांसद और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है.

बॉलीवुड के उभरते अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से पूरे भारत सहित बिहार में भूचाल मचा हुआ है. सीतामढ़ी में करणी सेना ने मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमवीर सिंह, शिवसेना सांसद संजय राउत और अजय सेंगर पर एफआईआर के लिए आवेदन दिया है. सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद से जिस तरह से मुंबई पुलिसिया तंत्र कटघरे में दिखा उस पर कई सवाल खड़े हुए.

सीतामढ़ी
नवलेश आजाद, थाना प्रभारी डुमरा

अभिनेता की मौत से मचा भूचाल
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में मुंबई पुलिस ने जिस तरह से जांच करने में लापरवाही दिखाई है और बिहार पुलिस को मुंबई में साजिश के तहत दुर्व्यवहार कर क्वॉरेंटाइन किया गया था. उससे यह लगता है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में निष्पक्ष जांच करने के बजाए सुशांत के हत्यारों को मुंबई पुलिस बचाती रही है. इन सभी मुद्दों को लेकर करणी सेना के जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी सिंह ने डुमरा थानेदार नवलेश आज़ाद को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

देखें पूरी रिपोर्ट

आवेदन में लिखा, मानसिक रूप से आघात पहुंचा है
एफआईआर के लिए दिए गए आवेदन में आनंद बिहारी सिंह ने लिखा है कि मुझे विभिन्न न्यूज़ चैनल के माध्यम से यह ज्ञात हुआ कि प्रसिद्ध अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मृत्यु उपरांत हो रही जांच को एक षड्यंत्र के तहत मुंबई पुलिस कमिश्नर और उनके जांच अधिकारी इस मामले को गलत दिशा में ले जाकर इस जांच को लंबा कर रहे हैं. जिसमें घटना के तथ्यों को छुपा रहे हैं और नष्ट कर रहे हैं, इस कांड में मुंबई पुलिस दोषी को बचाने की कोशिश कर रही है.

दूसरी तरफ शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत और सुशांत सिंह राजपूत के परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है उसके लिए उनके परिवार सहित पूरे बिहार वासियों की मानहानि हुआ है. वहीं, आनंद बिहारी सिंह ने आगे लिखा कि इन सभी कारणों से मुझे काफी मानसिक रूप से आघात पहुंचा है, इसलिए मैं आपके समक्ष सुसंगत धाराओं में इन सभी लोगों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की प्रार्थना करता हूं.

करणी सेना के अध्यक्ष ने दिया आवेदन
जिसको लेकर आनंद बिहारी सिंह ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर इन लोगों पर कार्रवाई की मांग की है शिवसेना सांसद संजय राउत, मुंबई पुलिस कमिश्नर और अजय सिंगर पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया है. जिसको लेकर डुमरा थाना प्रभारी नवलेश आजाद ने आवेदन स्वीकार भी कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.