सीतामढ़ी: पूर्व गन्ना विकास मंत्री और वर्तमान जदयू के बाजपट्टी विधायक डॉक्टर रंजू गीता पर उनके परिजनों ने मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है. इसको लेकर परिजनों ने समाहरणालय स्थित एसपी अनिल कुमार के कार्यालय पहुंच उनसे मुलाकात की. इस दौरान परिजनों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
क्या है मामला
इस बाबत विधायक के रिश्तेदार रामबाबू यादव ने बताया कि संपत्ति बंटवारे को लेकर हम सभी भाई अपने गांव में जुटे थे. पिताजी के मन से हम लोगों में आपसी सहमति बनी थी कि संपत्ति का बंटवारा आपस में हो जाए. इसे लेकर जब हमने विधायक से कहा कि बंटवारे के समय आपका रहना जरूरी है तो विधायक आग बबूला हो गईं और दुर्व्यवहार कर हमारे साथ मारपीट करने लगीं. इस मामले को लेकर हम सभी एसपी से मिलने आए हैं. वहीं रिश्तेदार रामबाबू यादव की पत्नी संगीता यादव ने आरोप लगाया है कि विधायक के अंगरक्षक शराब पीकर महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करते हैं. विधायक सभी घरों में ताला लगवा देती है, जिसके कारण उन्हें बरामदे पर ही सोना पड़ता है.
सभी आरोप बेबुनियाद- विधायक
बता दें कि डॉक्टर रंजू गीता समाज सुधार वाहिनी महिला सेल जदयू की प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. जब उनसे इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया. साथ ही कहा कि ऐसी बातें और ऐसे आरोप उन्हें बदनाम करने के लिए लगाए जा रहे हैं.