सीतामढ़ी: जिले के चंदौली पंचायत में शनिवार की रात हुए अग्निकांड के पीड़ितों को जदयू के जिला अध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान ने सहायता प्रदान की है. इस अग्निकांड में 13 परिवारों को लगभग 10 लाख की संपति का नुकसान हुआ था.
शनिवार की रात लगी थी आग
दरअसल, शनिवार की रात चंदौली पंचायत के वार्ड नंबर 4 में रात को खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से हुए रिसाव के कारण 13 घर जलकर राख हो गए थे. साथ ही इस घटना में 13 घरों के लोगों को भारी नुकसान हुआ था और लगभर 10 लाख की संपति जलकर खाक हो गई थी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी.
JDU के जिला अध्यक्ष ने की मदद
अग्निकांड की सूचना पर जदयू के जिला अध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान पीड़ित परिवारों का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने अपने निजी स्तर से सभी पीड़ित परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण करवाया. साथ ही पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया कि सभी को जल्द से जल्द इंदिरा आवास देने के लिए सरकार से अनुशंसा करेंगे. खाद्य सामग्री के साथ-साथ जदयू जिलाध्यक्ष ने पीड़ित परिवारों के बीच मास्क और सैनिटाइजर का भी वितरण करवाया. वहीं, पीड़ित परिवारों के बीच अंचलाधिकारी अरविंद प्रताप साही ने चेक का वितरण किया.