ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: भारत-नेपाल सीमा पर 28 लाख 50 हजार नेपाली रुपये के साथ हवाला कारोबारी गिरफ्तार

डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए हवाला कारोबारी को हिरासत में रखकर गहनता से पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद ही इस गोरखधंधे में संलिप्त लोगों की पहचान कर समस्त कार्रवाई की जा सकेगी.

indo-india hawala businessman arrested from nepal border
हवाला कारोबारी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 11:52 AM IST

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर भारत सहित पड़ोसी देश नेपाल में भी लॉकडाउन है. इस दौरान में हवाला कारोबारियों का कारोबार भी लगातार जारी है. जिले के बैरगनिया सीमा से सटे नेपाल के रौतहट में तैनात सशस्त्र पुलिस ने 28 लाख 50 हजार नेपाली रुपये और एक बाइक के साथ हवाला कारोबारी को गिरफ्तार किया है.

बाइक और भारतीय करेंसी के साथ गिरफ्तार
सशस्त्र पुलिस के डीएसपी सूर्य बहादुर सेन ओली ने बताया कि यह कारोबारी रौतहट जिले के राजपुर नगरपालिका वार्ड-9 बैरिया निवासी दिलीप साह है. उसने गुरुवार रात करीब 8 बजे भारतीय बाइक बीआर 30 N-9580 से भारतीय क्षेत्र से राशि लेकर इशनाथ नगरपालिका वार्ड-9 लवतना में प्रवेश किया. इस दौरान बाइक जांच के क्रम में रुपये और बाइक बरामद करने के साथ हवाला कारोबारी साह को गिरफ्तार कर लिया गया.

बार्डर पर बढ़ाई गई निगरानी
डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए हवाला कारोबारी को हिरासत में रखकर गहनता से पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद ही इस गोरखधंधे में संलिप्त लोगों की पहचान कर समस्त कार्रवाई की जा सकेगी. डीएसपी ने कहा कि हवाला कारोबारी की गिरफ्तारी के बाद इंडो-नेपाल की सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है.

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर भारत सहित पड़ोसी देश नेपाल में भी लॉकडाउन है. इस दौरान में हवाला कारोबारियों का कारोबार भी लगातार जारी है. जिले के बैरगनिया सीमा से सटे नेपाल के रौतहट में तैनात सशस्त्र पुलिस ने 28 लाख 50 हजार नेपाली रुपये और एक बाइक के साथ हवाला कारोबारी को गिरफ्तार किया है.

बाइक और भारतीय करेंसी के साथ गिरफ्तार
सशस्त्र पुलिस के डीएसपी सूर्य बहादुर सेन ओली ने बताया कि यह कारोबारी रौतहट जिले के राजपुर नगरपालिका वार्ड-9 बैरिया निवासी दिलीप साह है. उसने गुरुवार रात करीब 8 बजे भारतीय बाइक बीआर 30 N-9580 से भारतीय क्षेत्र से राशि लेकर इशनाथ नगरपालिका वार्ड-9 लवतना में प्रवेश किया. इस दौरान बाइक जांच के क्रम में रुपये और बाइक बरामद करने के साथ हवाला कारोबारी साह को गिरफ्तार कर लिया गया.

बार्डर पर बढ़ाई गई निगरानी
डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए हवाला कारोबारी को हिरासत में रखकर गहनता से पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद ही इस गोरखधंधे में संलिप्त लोगों की पहचान कर समस्त कार्रवाई की जा सकेगी. डीएसपी ने कहा कि हवाला कारोबारी की गिरफ्तारी के बाद इंडो-नेपाल की सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.