ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: बारात जा रहे एक ही परिवार के 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत - three siead in road accident

तीनों युवक गांव के ही युवक की शादी में शामिल होने जा रहे थे. तभी अज्ञात वाहन की टक्कर से तीनों की दर्दनाक मौत हो गई. तीनों का शव जैसे ही गांव पहुंचा, चारों ओर चीख पुकार मच गई.

in-sitamarhi-three-diead-in-road-accident
author img

By

Published : Jun 1, 2019, 2:58 PM IST

Updated : Jun 1, 2019, 3:06 PM IST

सीतामढ़ी: जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के ओलिपुर गांव में बीती रात बारात जा रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. तीन युवकों में एक ही परिवार के दो सगे भाई और चाचा शामिल हैं. वहीं, इस हादसे की सूचना मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. रात को हुई मौत के बाद शवों का पोस्टमार्टम करा, जैसे ही गांव लाया गया चारों तरफ चीख पुकार मच गई.

जानकारी देते संवाददाता

गांव के शत्रुघ्न साहनी के बेटे मेघनाथ की शादी 31 मई को मुजफ्फरपुर के निकट विजयी छपरा गांव में थी. मृतक इस शादी में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे. तभी किसी अज्ञात वाहन ने सीआरपी कैंप के निकट इनकी बाइक को टक्कर मार दी. इस टक्कर से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल दो युवकों को एसकेएमसीएच ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान घायल दोनों युवक ने भी दम तोड़ दिया.

इन मासूमों को नहीं मालूम...
मृतकों में मिंटू साहनी और रमेश साहनी और मुकेश साहनी हैं. मिंटू की 6 माह की बच्ची और मुकेश साहनी का 1 वर्ष का बेटा है. इस हादसे के बाद से दोनों की पत्नियों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, गोद में उनके मासूमों को शायद ये नहीं मालूम की अब उनके पिता इस दुनिया में नहीं रहे.

सीतामढ़ी: जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के ओलिपुर गांव में बीती रात बारात जा रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. तीन युवकों में एक ही परिवार के दो सगे भाई और चाचा शामिल हैं. वहीं, इस हादसे की सूचना मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. रात को हुई मौत के बाद शवों का पोस्टमार्टम करा, जैसे ही गांव लाया गया चारों तरफ चीख पुकार मच गई.

जानकारी देते संवाददाता

गांव के शत्रुघ्न साहनी के बेटे मेघनाथ की शादी 31 मई को मुजफ्फरपुर के निकट विजयी छपरा गांव में थी. मृतक इस शादी में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे. तभी किसी अज्ञात वाहन ने सीआरपी कैंप के निकट इनकी बाइक को टक्कर मार दी. इस टक्कर से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल दो युवकों को एसकेएमसीएच ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान घायल दोनों युवक ने भी दम तोड़ दिया.

इन मासूमों को नहीं मालूम...
मृतकों में मिंटू साहनी और रमेश साहनी और मुकेश साहनी हैं. मिंटू की 6 माह की बच्ची और मुकेश साहनी का 1 वर्ष का बेटा है. इस हादसे के बाद से दोनों की पत्नियों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, गोद में उनके मासूमों को शायद ये नहीं मालूम की अब उनके पिता इस दुनिया में नहीं रहे.

Intro:सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर बारात जा रहे तीन बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत। परिवार और गांव में मचा कोहराम।


Body:जिला के बेलसंड थाना क्षेत्र के ओलिपुर गांव में बीती रात से ही मातमी सन्नाटा पसरा है। गांव के तीन युवकों की दर्दनाक मौत से मृतक के परिवार और गांव में कोहराम मचा हुआ है। गांव में हर तरफ चीख और पुकार सुनाई दे रही है। क्योंकि एक ही परिवार के दो सगे भाई और उसके चाचा 3 लोगों की मौत हो गई है। घटना के बारे में ग्रामीण और मृतक के परिजनों का बताना है कि गांव के शत्रुघन साहनी के पुत्र मेघनाथ की शादी 31 मई को थी। उसको लेकर ओलिपुर गांव से बारात निकलकर मुजफ्फरपुर के निकट विजयी छपरा गांव जाना था। बारात और दूल्हे की गाड़ी मुजफ्फरपुर के लिए प्रस्थान कर गई। इसके बाद मिंटू रमेश और मुकेश तीनों एक बाइक पर सवार होकर मेघनाथ के बारात में शामिल होने के लिए चले थे। लेकिन झपहा और सीआरपी कैंप के निकट किसी वाहन से उसकी बाइक की सीधी टक्कर हो गई। जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल दो युवक को एसकेएमसीएच ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान घायल दोनों युवक ने भी दम तोड़ दिया। इसकी खबर परिवार और गांव वालों को जब मिली तो गांव में कोहराम मच गया। चारों तरफ चीख-पुकार सुनाई दे रही है। मृतक मिंटू साहनी और रमेश साहनी दोनों प्रभु सैनी के पुत्र थे मिंटू b.a. द्वितीय वर्ष और रमेश इंटर द्वितीय वर्ष का छात्र था। मिंटू की शादी हो चुकी है। उसे छह माह की एक पुत्री है। वहीं मुकेश साहनी सोनेलाल साहनी का पुत्र था। उसकी भी शादी हो चुकी है। और उसे 1 वर्ष का एक पुत्र है । दोनों युवकों की पत्नी और उसकी मां और दूध मुहे बच्चे का दोनों आंगन में चित्रकार मार कर रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। बेसुध मां अपने पुत्र और बेसुध पत्नी अपने पति की याद में बिलख बिलख कर तड़प रही है। बाइट-1. राम जनक साहनी ग्रामीण। छोटन साहनी मृतक मुकेश का भाई। रामसकली देवी मृतक मिंटू और रमेश की माँ। बाइट-2. रंजीत बैठा। सरपंच रुपौली सौली पंचायत। बाइट-4. p2c विजुअल----------


Conclusion:p2c राहुल देव सोलंकी। सीतामढ़ी।
Last Updated : Jun 1, 2019, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.