सीतामढ़ी: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी देशवासियों से जनता कर्फ्यू की अपील की है. इसका असर जिले में साफ-साफ देखने को मिल रहा है. लोग अपने घरों में कैद रहने को मजबूर हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
वीरान पड़ी है नगरी
गौरतलब है कि सीतामढ़ी को माता सीता की नगरी के नाम से जाना जाता है. पुराण में वर्णन है कि राजा दशरथ के राज्य में जब आकाल पड़ा था तब पुरोहित के कहने पर राजा दशरथ ने यहीं हल चलाया था. यहीं से माता ने धरती के गर्भ से जन्म लिया था. इस शक्ति पीठ पर हजारों की तादाद में लोग दर्शन के लिए आते हैं. लेकिन कोरोना वायरस के खौफ से आज ये नगरी वीरान पड़ी हुई है.
जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश
जिले में जनता कर्फ्यू का असर साफ देखने को मिल रहा है. लोग अपने घरों में पूरी तरह से कैद हैं. जिला प्रशासन के आदेश अनुसार मंदिरों में पूजा और भोग के लिए सिर्फ दो से तीन लोग ही परिसर में मौजूद रहेंगे. इसके आलावा किसी को भी अंदर प्रवेश की इजाजत नहीं है.