सीतामढ़ी: कोरोना को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट दिख रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बाहर से आए लोगों की स्क्रीनिंग टेस्ट की जा रही है. इसके लिए भारी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं.
जिला स्वास्थ्य समिति कोरोना वायरस को लेकर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है. साथ ही इसको लेकर सीतामढ़ी जिले में भारत के विभिन्न प्रदेशों से आए लोगों की स्क्रीनिंग टेस्ट भी किया जा रहा है. डुमरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करीब दो दर्जन लोगों की स्कैनिंग की गई. उन लोगों के हाथों पर एक मुहर भी लगाई गई.
'टोल फ्री नंबर 104 पर फोन करें'
डॉ. रविंद्र यादव ने बताया कि विदेश या किसी अन्य प्रदेश से आने वाले लोगों को अस्पताल में ही रहने को कहा जा रहा है, जिसको लेकर लगातार इन लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही मुहर लगाया जा रहा है. इससे लोगों को ये जानकारी मिले कि उनकी रूटीन जांच चल रही है. वैसे लोगों को घर के कमरे में अकेले रहने को कहा जा रहा है. किसी को कोई परेशानी हो, वो टोल फ्री नंबर 104 पर फोन करें. जिला स्वास्थ्य समिति की टीम इलाज के लिए वहां तुरंत पहुंचेगी.