सीतामढ़ी: कोरोना वायरस की महामारी को रोकने के मद्देनजर राज्य सरकार और राज्य परिवहन विभाग ने एक पत्र जारी कर सभी पेट्रोल पंप के संचालकों को एक आदेश दिया है. इस आदेश में कहा गया है कि बगैर मास्क और हेलमेट के किसी भी उपभोक्ता को पेट्रोल या डीजल ना दें. इसके बाद सभी पेट्रोल पंप संचालक बगैर मास्क वाले उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल नहीं दे रहे हैं
सरकार के निर्देश के बाद पेट्रोल पंप संचालक हुए सजग
बिहार सरकार और राज्य परिवहन विभाग के द्वारा पत्र मिलने के बाद पंप संचालकों ने कोरोना वायरस कि महामारी को लेकर सजग हो गए है. पंप संचालक लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक भी कर रहे हैं.
पेट्रोल पंप पर सेनेटाइजर की नहीं है व्यवस्था
हालांकि, सरकारी आदेश के बाद पेट्रोल पंप के संचालक यूं तो सजग हो गए हैं और बगैर मास्क और हेलमेट के उपभोक्ताओं को पेट्रोल-़डीजल नहीं दे रहे हैं. लेकिन इसके बाबजूद भी सुरक्षा को लेकर लापरवाही जारी है. दरअसल, पेट्रोल पंप पर सेनेटाइजर की व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में कोरोना वायरस का खतरा बरकरार ही रह जाता है.