ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: समय पर अनुदानित बीज नहीं मिलने से किसानों में मायूसी, कहा- उपज पर पड़ेगा असर - Seed Scheme in Sitamarhi

किसानों को बीज योजना के तहत अनुदानित दर पर बीज मिलना था. लेकिन समय पर बीज नहीं मिलने के कारण किसानों में निराशा का भाव है. उनका कहना है समय पर बीज लग जाता तो फसल अच्छी होती, नहीं तो उपज पर इसका असर पड़ता है.

Sitamarhi
Sitamarhi
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 2:35 PM IST

सीतामढ़ी: कृषि विभाग की ओर से बीज योजना के तहत जिले के किसानों को अनुदानित दर पर मुंग, उड़द, मूंगफली, मक्का और सूरजमुखी का बीज मिलना था. इसके लिए हजारों किसानों ने 10 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन भी किया था. लेकिन अब तक बीज नहीं मिल पाया है.

'उपज पर होगा असर'
जिस कारण किसान खासे मायूस हैं. किसानों ने बताया कि समय पर बीज नहीं मिल के कारण उपज अच्छी नहीं हो पाएगी. समय पर बीज नहीं बोया जाएगा तो इसका असर फसल की गुणवत्ता पर पड़ेगी. फसल बाजार मुल्य कम हो जाएगा. इस तरह हमें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा.

पेश है रिपोर्ट

'मार्च के पहले सप्ताह तक मिलेगा बीज'
इस संबंध में पूछे जाने पर जिला कृषि अधिकारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि 10 फरवरी तक किसानों ऑनलाइन आवेदन किए हैं. बीज के आवंटन के लिए राज्य को पत्राचार कर किया गया है. वहीं, बीज वितरण के लिए डीलरों का भी चयन कर लिया गया है. 20 फरवरी तक बीज के लिए सिक्योरिटी मनी जमा कराई जाएगी और मार्च के पहले सप्ताह तक किसानों को बीज मिल सकता है.

सीतामढ़ी: कृषि विभाग की ओर से बीज योजना के तहत जिले के किसानों को अनुदानित दर पर मुंग, उड़द, मूंगफली, मक्का और सूरजमुखी का बीज मिलना था. इसके लिए हजारों किसानों ने 10 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन भी किया था. लेकिन अब तक बीज नहीं मिल पाया है.

'उपज पर होगा असर'
जिस कारण किसान खासे मायूस हैं. किसानों ने बताया कि समय पर बीज नहीं मिल के कारण उपज अच्छी नहीं हो पाएगी. समय पर बीज नहीं बोया जाएगा तो इसका असर फसल की गुणवत्ता पर पड़ेगी. फसल बाजार मुल्य कम हो जाएगा. इस तरह हमें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा.

पेश है रिपोर्ट

'मार्च के पहले सप्ताह तक मिलेगा बीज'
इस संबंध में पूछे जाने पर जिला कृषि अधिकारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि 10 फरवरी तक किसानों ऑनलाइन आवेदन किए हैं. बीज के आवंटन के लिए राज्य को पत्राचार कर किया गया है. वहीं, बीज वितरण के लिए डीलरों का भी चयन कर लिया गया है. 20 फरवरी तक बीज के लिए सिक्योरिटी मनी जमा कराई जाएगी और मार्च के पहले सप्ताह तक किसानों को बीज मिल सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.