सीतामढ़ीः कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन ने बिजली बिल जमा करने के लिए डोर टू डोर संग्रह अभियान की शुरुआत की है. जो बिजली उपभोक्ताओं के लिए बेहद सुविधाजनक साबित हो रहा है. नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की ओर से कोरोना वायरस के संदर्भ में जारी सरकार के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए ग्राहकों से बिल का भुगतान लेने का निर्णय लिया है.
लगाए गए 300 कर्मी
जिसके तहत डूमरा, सोनबरसा, बथनाहा और परिहार प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत 140 रूरल रेवेन्यू फ्रेंच के माध्यम से डोर टू डोर राजस्व संग्रहण कार्य प्रारंभ किया गया हैं।. वहीं, पुपरी, बाजपट्टी, नानपुर, बोखरा, चोरौत, रुन्नीसैदपुर, बेलसंड, परसौनी , बैरगनिया, सुप्पी, रीगा और मेजरगंज प्रखंड में ईएमडीईई को यह काम मिला है. इसमें लगभग 150 कर्मी घर-घर जा लोगों से बिल का भुगतान करवा रहे हैं.
इसके अलावा शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं और सीतामढ़ी, डूमरा और बैरगनिया में मोबाइल वैन और अधिकृत कर्मी के माध्यम से राजस्व संग्रहण कार्य किया जा रहा है. जिसका रूट चार्ट राजस्व अधिकारी (विद्युत) निर्धारित करते हैं.
ऑनलाइन जमा करने पर 3.5 फीसदी की छूट
ससमय ऑनलाइन भुगतान पर पहले से ढाई प्रतिशत छूट का प्रावधान था. जिसमें लॉकडाउन को देखते हुए एक प्रतिशत की वृद्धि की गई है. अब साढ़े तीन प्रतिशत छूट दी जा रही है.