सीतामढ़ी: डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा कोरोना वायरस को लेकर लगातार जिले के अधिकारियों के साथ समाहरणालय में बैठक कर अपडेट ले रहीं हैं. डीएम को शिकायत मिली थी कि कुछ पीडीएस दुकानदार गरीबों को अनाज देने में गड़बड़ी कर रहे हैं. ऐसे दुकानदारोंं के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया.
गड़बड़ी करने वाले पीडीएस दुकानदारों पर होगी कड़ी कार्रवाई
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि गड़बड़ी वाले राशन दुकानदारों पर कड़ी करवाई करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि वरीय पदाधिकारी लगातार सभी दुकानों का औचक निरीक्षण करेंगे. अगर कोई भी डीलर लाभुक को अनाज देने में अनियमितता करता है तो तुरंत उसपर कार्रवाई करते हुए दुकान सील करने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने कहा कि माप तौल में कमी, निर्धारित मूल्य से अधिक राशि लिए जाने पर डीलरों का लाइसेन्स रद्द होगा. कालाबाजारी करने वाले पीडीएस के दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
शिकायत के लिए जारी किया नंबर
डीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि किसी तरह की गड़बड़ी होने पर जिला नियंत्रण कक्ष या अनुमंडल पदाधिकारी के व्हाट्सएप पर मैसेज करें. इस संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत और सहायता के लिए जिला नियंत्रणकक्ष आपूर्ति 06226-250317 के साथ-साथ सीतामढ़ी सदर के लिए 9473191290, बेलसंड के लिए 9473191291 और पुपरी अनुमंडल के लिए 9473192292 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा व्हाट्सएप्प के जरिए भी शिकायत भेज सकते हैं.