सीतामढ़ीः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार का शोर थम गया. जिले की 3 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण यानी 3 नवंबर को वोटिंग होगी. इसमें सीतामढ़ी विधानसभा, बेलसंड विधानसभा और रुनीसैदपुर विधानसभा सीट शामिल हैं. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिला प्रशासन निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव करवाने को लेकर प्रतिबद्ध है.
"मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. 1,189 मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए कुल 5,055 मतदानकर्मी लगाए गए हैं. निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव करवाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. सभी मतदान केंद्रों को सैनिटाइज किया गया है. कोविड-19 से संबंधित दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा." - अभिलाषा कुमारी शर्मा, डीएम
एसपी ने की शत-प्रतिशत मतदान की अपील
"विधानसभा चुनाव को लेकर वांछित लोगों को जिला बदर किया जा चुका है. जिले में हर हाल में निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव करवाने को लेकर जिला पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. मतदाताओं से निर्भीक होकर शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील करता हूं." - अनिल कुमार, एसपी
दूसरे चरण में 94 सीटों पर चुनाव
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सीतामढ़ी की तीन विधानसभा सीट सहित पूरे बिहार के 17 जिलों के कुल 94 सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग होगी. तीसरे चरण में 78 सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग होगी. जबकि पहले चरण में 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर चुनाव हो चुका है. वहीं, चुनाव का परिणाम 10 नवंबर को आएगा.