सीतामढ़ी: जिले में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत परिवहन कार्यालय की ओर से शनिवार को एक शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने 53 बेरोजगार युवकों को ऑटो की चाबी सौंपी. वहीं इस दौरान डीएम ने सभी चालकों को मास्क लगाने की सलाह दी.
डीएम ने सौंपी चाबी
जिले के 17 प्रखंडों के 53 बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत शनिवार को ऑटो की चाबी सौंपी. इस मौके पर डीएम ने कहा कि सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ बेरोजगार युवक ले.
डीएम ने बेरोजगार युवकों को सलाह देते हुए कहा कि वाहन का परिचालन सतर्कता से करें और राज्य परिवहन विभाग के मानक के अनुरूप ही परिवहन का परिचालन और कार्य करें.
मास्क पहने की अपील की
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने वाहन चालकों से मास्क पहनने की अपील की. वहीं डीएम ने वाहन चालकों से कहा कि कोरोनावायरस की इस महामारी में वाहन चलाते समय यह अवश्य ध्यान रखे कि वाहन पर सवार सवारी भी मास्क का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें.