सीतामढ़ी: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को हराने के लिए लगातार जिले के प्रतिनिधि सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में रुन्नीसैदपुर की जिला पार्षद रुबी कुमारी ने पांच लाख के अनुदान की अनुशंसा की. सोमवार को जिला पार्षद के पंचम वित्त राज्य आयोग मद से उन्होंने प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए इस राशि की अनुशंसा की.
लोगों से घर में सुरक्षित रहने की अपील
जिला पार्षद के प्रतिनिधि ओम भारती ने बताया कि अनुशंसा पत्र को रुन्नीसैदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी धनजंय कुमार को दिया गया है. जिसे उपविकास आयुक्त सीतामढ़ी को आगे की प्रक्रिया के लिए भेजने की बात कही गई है. उन्होंने लोगों से सजग और सतर्क के साथ-साथ घर में सुरक्षित रहने की अपील की.
बीडीओ ने दी बधाई
बीडीओ धनजंय कुमार ने जिला पार्षद की ओर से पांच लाख रुपये की अनुशंसा करने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में सभी लोगों को मिलकर सहयोग करना चाहिए. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश झा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इंद्र शेखर सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.