ETV Bharat / state

कालाबाजारी पर लगेगा लगाम! जिला प्रशासन लगातार कर रहा निगरानी - बिहार में कोरोना वायरस के मामले

लॉक डाउन में लगातार कालाबाजारी की शिकायतें आ रही थी. इसके बाद प्रशासन अलर्ट पर है. लगातार दुकानों और संदिग्ध स्थलों की जांच की जा रही है.

जिला प्रशासन लगातार कर रहा निगरानी
जिला प्रशासन लगातार कर रहा निगरानी
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 11:54 AM IST

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉक डाउन का ऐलान किया गया है. जरूरी दुकानों के अलावा सभी दुकानों के खुलने पर रोक लगा दी गई है. इस वजह से लगातार कालाबाजारी की शिकायतें जिला प्रशासन को मिल रही थी. इस पर लगाम लगाने के लिए अब जिला प्रशासन हरकत में आया है.

डीएम अभिलाषा कुमारी के निर्देश के बाद एक जांच टीम का गठन किया गया है. जिसके बाद कार्यपालक दंडाधिकारी के नेतृत्व में ये टीम लगातार जिले के सभी आवश्यक दुकानों की जांच कर रही है. सामानों की गुणवत्ता के साथ-साथ दुकानदारों पर भी निगरानी रखी जा रही है. खासकर यह देखा जा रहा है कि कहीं कोई व्यवसायी ऊंची कीमतों पर तो सामान नहीं बेच रहा है. गैस एजेंसी से लेकर किराना दुकान, फल और सब्जियों की दुकानों की भी जांच की जा रही है.

SITAMARHI
गैस एजेंसियों पर रखी जा रही नजर

बिहार में कोरोना के 24 पॉजिटिव मामले

विश्वव्यापी कोरोना वायरस का संकट दिनों दिन गहराता जा रहा है. संक्रमित मरीजों और मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक बिहार में कोरोना वायरस के कुल 24 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से 1 की मौत हो चुकी है. वहीं, अन्य आइसोलेशन में भर्ती हैं.

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉक डाउन का ऐलान किया गया है. जरूरी दुकानों के अलावा सभी दुकानों के खुलने पर रोक लगा दी गई है. इस वजह से लगातार कालाबाजारी की शिकायतें जिला प्रशासन को मिल रही थी. इस पर लगाम लगाने के लिए अब जिला प्रशासन हरकत में आया है.

डीएम अभिलाषा कुमारी के निर्देश के बाद एक जांच टीम का गठन किया गया है. जिसके बाद कार्यपालक दंडाधिकारी के नेतृत्व में ये टीम लगातार जिले के सभी आवश्यक दुकानों की जांच कर रही है. सामानों की गुणवत्ता के साथ-साथ दुकानदारों पर भी निगरानी रखी जा रही है. खासकर यह देखा जा रहा है कि कहीं कोई व्यवसायी ऊंची कीमतों पर तो सामान नहीं बेच रहा है. गैस एजेंसी से लेकर किराना दुकान, फल और सब्जियों की दुकानों की भी जांच की जा रही है.

SITAMARHI
गैस एजेंसियों पर रखी जा रही नजर

बिहार में कोरोना के 24 पॉजिटिव मामले

विश्वव्यापी कोरोना वायरस का संकट दिनों दिन गहराता जा रहा है. संक्रमित मरीजों और मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक बिहार में कोरोना वायरस के कुल 24 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से 1 की मौत हो चुकी है. वहीं, अन्य आइसोलेशन में भर्ती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.