सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में जदयू की महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष से अपराधियों ने रंगदारी की मांग (Demand for extortion in Sitamarhi) की है. रंगदारी नहीं देने पर पति और पुत्र को जान से मारने की धमकी दी है. जिले में लगातार अपराधियों के द्वारा मोबाइल फोन के जरिए रंगदारी की मांग की जा रही है. ताजा मामला सत्ताधारी पार्टी से जुड़ा है. यहां अपराधियों ने जदयू की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष कामिनी पटेल से मोबाइल के जरिए रंगदारी की मांग की.
ये भी पढ़ेंः सीतामढ़ी में JDU प्रखंड अध्यक्ष से मांगी रंगदारी, मांग पूरी नहीं करने पर हत्या की धमकी
अपराधियों ने जदयू नेत्री को दी धमकीः अपराधियों ने कामिनी पटेल को धमकी दी है कि रंगदारी नहीं देने पर पति या पुत्र को जान से मार दिया जाएगा. महिला जदयू के अध्यक्ष ने स्थानीय थाने में भी आवेदन दिया है. जदयू महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष कामिनी पटेल ने सीतामढ़ी के एसपी मनोज कुमार तिवारी और एसडीपीओ सदर को आवेदन देकर बताया है कि 23 अप्रैल की रात मोबाइल नंबर 6266733005 से मेरे मोबाइल 7070984878 पर फोन आया और उधर से अपराधियों ने रंगदारी की मांग की. रंगदारी नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी दी गई. कामिनी पटेल ने बताया कि मामले को लेकर उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाना अध्यक्ष को दी बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
"अपराधियों ने फोनकर मुझसे रंगदारी मांगी और कहा कि रंगदारी नहीं देने पर पति और पुत्र को जान से मार देंगे. मैंने इसकी सूचना स्थानीय थाने को भी दी है और नंबर भी मैसेज किया है. फिर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और कहा गया कि इस पर कुछ नहीं हो सकता. तब जाकर मैंने एसपी और एसडीपीओ को इस बाबत आवेदन दिया है" - कामिनी पटेल, जदयू महिला नेता
मामले को लेकर नहीं मिला आवेदन: इस बाबत पूछे जाने पर बैरगनिया थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने बताया कि मामले को लेकर जिला जदयू महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष कामिनी पटेल के द्वारा अब तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. मोबाइल के जरिए बताया गया कि उनके साथ गाली गलौज की गई है. रंगदारी की कोई बात सामने नहीं आई है. इधर कामिनी पटेल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि भारत नेपाल के सीमा पर शराब तस्कर लगातार सक्रिय हैं.
पुलिस पर शराब की तस्करी कराने का आरोपः कामिनी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी को सफल बनाने में जुटी है. इसका मैं लगातार विरोध कर रही हूं. वहीं दूसरी तरफ पुलिस के द्वारा भारत नेपाल के सीमा पर शराब की तस्करी करवाई जा रही है जिसका वह विरोध कर रही है इसी को लेकर उनसे रंगदारी की मांग की जा रही है और उनके पति और पुत्र को जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है.
"मामले को लेकर जिला जदयू महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष कामिनी पटेल के द्वारा अब तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. मोबाइल के जरिए बताया गया कि उनके साथ गाली गलौज की गई है. रंगदारी की कोई बात सामने नहीं आई है" -रणवीर कुमार झा, थानाध्यक्ष, बैरगनिया