सीतामढ़ी: जिला मुख्यालय स्थित शनिवार को अंबेडकर स्थल पर एससी-एसटी शिक्षक संघ के शिक्षकों ने दीपोत्सव उत्सव को लेकर बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा और उनके स्थल की साफ सफाई किया.
अंबेडकर स्थल पर दीपोत्सव
शिक्षक अरुण राम ने कहा कि हर वर्ष की भांति दीपोत्सव को लेकर अंबेडकर स्थल की साफ सफाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि दीपोउत्सव को लेकर शाम को बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को फूलों से और पूरे प्रागण को दीपों से सजाया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि शिक्षक गण इसको लेकर स्वयं ही पैसे को एकत्रित कर दीपोत्सव का कार्यक्रम करते हैं.
उपेक्षा झेल रहा, अंबेडकर स्थल
वहीं, शिक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि राजनीतिक दलों के द्वारा लगातार अंबेडकर स्थल पर धरना प्रदर्शन किया जाता है. बावजूद इसके किसी भी राजनीतिक दल के नेता या कार्यकर्ताओं को अंबेडकर स्थल की साफ-सफाई को लेकर चिंता नहीं रहती है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों की उपेक्षा के कारण हम सभी शिक्षक गण मिलकर अंबेडकर स्थल की साफ सफाई करते हैं और दीप उत्सव का कार्यक्रम मनाते हैं.
बता दें कि शनिवार को शिक्षकों ने दीप उत्सव को लेकर एससी एसटी शिक्षक संघ के शिक्षकों ने जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर स्थल की साफ सफाई की. वहीं शिक्षकों ने कहा कि अंबेडकर अस्थल सभी राजनीतिक दलों की उपेक्षा का शिकार हो रहा है.