ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में SSB की कस्टडी में आरोपी की मौत पर हंगामा, बाथरूम में फंदे से झूलती मिली लाश - Goriari Camp Sitamarhi

सीतामढ़ी में SSB की कस्टडी में आरोपी (Death Of Accused In SSB Custody In Sitamarhi) की मौत का मामला सामने आया है. एसएसबी खुदकुशी की बात कह रही है. जबकि परिजनों का कहना है कि, पिटाई के कारण मौत हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

Death Of Accused In SSB Custody In Sitamarhi
Death Of Accused In SSB Custody In Sitamarhi
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 3:51 PM IST

सीतामढ़ी: एसएसबी की हिरासत में गिरफ्तार किए गए शराब तस्कर की मौत ( Liquor Smuggler Dies In Sitamarhi ) हो गई है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने एसएसबी कैंप (Ruckus In Sitamarhi SSB Camp) के पास जमकर हंगामा किया. वहीं बाहर से एसएसबी कैंप के मुख्य द्वार को ताला लगाकर बंद कर दिया गया है.आम लोगों को आने जाने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है. मीडिया कर्मियों को भी कैंप के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है और ना ही एसएसबी के द्वारा इस मामले में कुछ भी बोला जा रहा है.

दरअसल, इंडो भारत नेपाल के सीमा बेला बॉर्डर से एसएसबी के जवानों ने मंगलवार को परिहार के कन्हामा बॉर्डर पर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए खदेड़ा जिसमें, एक शराब तस्कर फरार हो गया और एक शराब तस्कर कन्हमा निवासी लक्ष्मण राय को रंगे हाथों शराब तस्करी करते गिरफ्तार किया गया था. एसएसबी ने शराब तस्कर को बेला के गोरियारी कैंप (Goriari Camp Sitamarhi) में लाकर पूछताछ शुरू की. तस्कर के परिजनों का कहना है कि, एसएसबी के जवानों की पिटाई से ही मौत हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों की संख्या में लोग कैंप के पास जुट गए और हंगामा करने लगे.

पढ़ें- पुलिस कस्टडी में अवैध शराब के आरोपी की मौत, परिजनों ने सड़क जामकर किया प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव : हालांकि एसएसबी ने मौत को लेकर कहा है कि, आरोपी ने बाथरूम में जाकर फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली है. वहीं परिजनों का आरोप है कि, बाथरूम से कोई रस्सी बरामद नहीं की गई है. मामले को लेकर एसएसबी ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार किया है. वहीं परिजनों का कहना है कि एसएसबी के जवानों की पिटाई से युवक की मौत हुई है. परिजनों का कहना है कि लक्ष्मण शराब तस्कर नहीं था.

परिजनों का आरोप है कि, लक्ष्मण को बेवजह एसएसबी के जवानों ने गिरफ्तार कर लिया. अगर लक्ष्मण शराब का सेवन किए हुआ था तो, उसकी मेडिकल जांच क्यों नहीं करवाई गई और लक्ष्मण के पास से यदि शराब बरामद हुआ था तो, शराब कहां है? वहीं परिजनों का कहना है कि, किस परिस्थिति में एसएसबी के द्वारा लक्ष्मण को एसएसबी के गोरियारी कैंप में लाया गया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सीतामढ़ी: एसएसबी की हिरासत में गिरफ्तार किए गए शराब तस्कर की मौत ( Liquor Smuggler Dies In Sitamarhi ) हो गई है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने एसएसबी कैंप (Ruckus In Sitamarhi SSB Camp) के पास जमकर हंगामा किया. वहीं बाहर से एसएसबी कैंप के मुख्य द्वार को ताला लगाकर बंद कर दिया गया है.आम लोगों को आने जाने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है. मीडिया कर्मियों को भी कैंप के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है और ना ही एसएसबी के द्वारा इस मामले में कुछ भी बोला जा रहा है.

दरअसल, इंडो भारत नेपाल के सीमा बेला बॉर्डर से एसएसबी के जवानों ने मंगलवार को परिहार के कन्हामा बॉर्डर पर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए खदेड़ा जिसमें, एक शराब तस्कर फरार हो गया और एक शराब तस्कर कन्हमा निवासी लक्ष्मण राय को रंगे हाथों शराब तस्करी करते गिरफ्तार किया गया था. एसएसबी ने शराब तस्कर को बेला के गोरियारी कैंप (Goriari Camp Sitamarhi) में लाकर पूछताछ शुरू की. तस्कर के परिजनों का कहना है कि, एसएसबी के जवानों की पिटाई से ही मौत हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों की संख्या में लोग कैंप के पास जुट गए और हंगामा करने लगे.

पढ़ें- पुलिस कस्टडी में अवैध शराब के आरोपी की मौत, परिजनों ने सड़क जामकर किया प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव : हालांकि एसएसबी ने मौत को लेकर कहा है कि, आरोपी ने बाथरूम में जाकर फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली है. वहीं परिजनों का आरोप है कि, बाथरूम से कोई रस्सी बरामद नहीं की गई है. मामले को लेकर एसएसबी ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार किया है. वहीं परिजनों का कहना है कि एसएसबी के जवानों की पिटाई से युवक की मौत हुई है. परिजनों का कहना है कि लक्ष्मण शराब तस्कर नहीं था.

परिजनों का आरोप है कि, लक्ष्मण को बेवजह एसएसबी के जवानों ने गिरफ्तार कर लिया. अगर लक्ष्मण शराब का सेवन किए हुआ था तो, उसकी मेडिकल जांच क्यों नहीं करवाई गई और लक्ष्मण के पास से यदि शराब बरामद हुआ था तो, शराब कहां है? वहीं परिजनों का कहना है कि, किस परिस्थिति में एसएसबी के द्वारा लक्ष्मण को एसएसबी के गोरियारी कैंप में लाया गया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.