ETV Bharat / state

Sitamrhi Crime: थाने से महज 500 मीटर दूर CSP संचालक को मारी गोली, बैग भी छीना - सीतामढ़ी क्राइम न्यूज

बिहार के सीतामढ़ी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. थाने से महज चंद कदम की दूरी पर ही बदमाश गोली मारकर कैश वाला बैग छीन लेते हैं और फरार हो जाते हैं. थोड़ी ही दूर पर जब बदमाशों को पता चलता है कि बैग में...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 5:03 PM IST

सीतामढ़ी : बिहार सीतामढ़ी में थाने से चंद कदम दूर अपराधियों ने सीएसपी संचालक से गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बाइक से आए अपराधियों ने बैग छीना और गोली मारकर फरार हो गए हैं. इधर गोली लगने से सीएसपी संचालक जख्मी हो गया. उसे प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में रेफर किया गया.

ये भी पढ़ें- Sitamarhi News : थाने से कुछ ही दूरी पर चोरों ने घर में डाला डाका, 43 लाख की चोरी कर हुए फरार

गोली मारकर लूट: अपराधियों ने लूट की वारदात को तब अंजाम दिया जब सीएसपी संचालक विजय कुमार बैंक जाने के लिए सीतामढ़ी की ओर निकला था. थाना से कुथ दूर बढ़ते ही पुल के पास तीन बाइक सवार पीछे से आए और बगल में आकर उसे धक्का देकर गिरा दिया. फिर पिस्टल की बट से सिर पर मारा, बाद में जांघ पर गोली मार दी. बाइक बर सवार दूसरा अपराधी जमीन पर निढाल पड़े विजय की ओर लपका और उसका बैग छीन लिया.

थोड़ी ही दूरी पर कैश वाला बैग फेंका: बदमाशों बैग छीनकर फरार हो गए. कुछ ही दूर बढ़े थे कि बैग में कुछ नहीं मिलने पर बदमाशों ने उसके बैग को भी फेंक दिया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. थाने से चंद कदम की दूरी पर वारदात होना बताता है कि बिहार में पुलिस का अपराधियों पर कितना खौफ है.जख्मी सीएसपी संचालक का नाम विजय कुमार है जो कि इंडियन बैक बथनाहा नरसिंह पुस्तकालय पर सीएसपी चलाते हैं.

अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर अपराधी: पूरे मामले पर पुलिस ने तलाशी शुरू कर दी है. आसपास के इलाके के अपराधियों का ऑपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है. विजय के मुताबिक बताई गई बाइक और हुलिये के अनुसार पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है. अभी तक गोली मारने वाले अपराधियों का क्लू पुलिस को नहीं मिल सका है. बथनाहा थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरे मामले की जांच जारी है.

सीतामढ़ी : बिहार सीतामढ़ी में थाने से चंद कदम दूर अपराधियों ने सीएसपी संचालक से गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बाइक से आए अपराधियों ने बैग छीना और गोली मारकर फरार हो गए हैं. इधर गोली लगने से सीएसपी संचालक जख्मी हो गया. उसे प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में रेफर किया गया.

ये भी पढ़ें- Sitamarhi News : थाने से कुछ ही दूरी पर चोरों ने घर में डाला डाका, 43 लाख की चोरी कर हुए फरार

गोली मारकर लूट: अपराधियों ने लूट की वारदात को तब अंजाम दिया जब सीएसपी संचालक विजय कुमार बैंक जाने के लिए सीतामढ़ी की ओर निकला था. थाना से कुथ दूर बढ़ते ही पुल के पास तीन बाइक सवार पीछे से आए और बगल में आकर उसे धक्का देकर गिरा दिया. फिर पिस्टल की बट से सिर पर मारा, बाद में जांघ पर गोली मार दी. बाइक बर सवार दूसरा अपराधी जमीन पर निढाल पड़े विजय की ओर लपका और उसका बैग छीन लिया.

थोड़ी ही दूरी पर कैश वाला बैग फेंका: बदमाशों बैग छीनकर फरार हो गए. कुछ ही दूर बढ़े थे कि बैग में कुछ नहीं मिलने पर बदमाशों ने उसके बैग को भी फेंक दिया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. थाने से चंद कदम की दूरी पर वारदात होना बताता है कि बिहार में पुलिस का अपराधियों पर कितना खौफ है.जख्मी सीएसपी संचालक का नाम विजय कुमार है जो कि इंडियन बैक बथनाहा नरसिंह पुस्तकालय पर सीएसपी चलाते हैं.

अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर अपराधी: पूरे मामले पर पुलिस ने तलाशी शुरू कर दी है. आसपास के इलाके के अपराधियों का ऑपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है. विजय के मुताबिक बताई गई बाइक और हुलिये के अनुसार पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है. अभी तक गोली मारने वाले अपराधियों का क्लू पुलिस को नहीं मिल सका है. बथनाहा थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरे मामले की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.