ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: आभूषण व्यवसाई से रंगदारी मांगने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार - Extortion

सीतामढ़ी में आभूषण व्यवसाई से रंगदारी मांगने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लोडेड पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. रंगदारी में प्रयोग किए जाने वाले मोबाइल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

Jdjdhd
Jdhfh
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 7:03 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में लगातार अपराधियों का तांडव बढ़ता जा रहा है. हालांकि पुलिस भी आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए मुस्तैदी से लगी हुई है. इसी क्रम में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दरअसल 5 जुलाई को अपराधियों के द्वारा रुन्नीसैदपुर प्रखंड के एक आभूषण व्यवसाई से रंगदारी मांगी गई थी, जिसमें रुन्नीसैदपुर थाना ने अनुसंधान के क्रम में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.


अपराधियों ने मांगी थी 4 लाख की रंगदारी
आभूषण व्यवसाई राजेश साह से अपराधियों ने बीती 5 जुलाई को 4 लाख की रंगदारी मांगी, जिसको लेकर राजेेश शाह ने रुन्नीसैदपुर थाने में एक आवेदन दिया था, जिसके बाद पुलिस ने जांच के क्रम में दो अपराधियों का नाम सामने आने के बाद उसे गिरफ्तार किया.

लोडेड हथियार के साथ गिरफ्तार
पुलिस ने डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा गांव निवासी रघुनाथ भगत के बेटे राजू सिंह और भोला सिंह के बेटे को पकड़ लिया था. वहीं मुन्ना कुमार को उसके घर लगना से गिरफ्तार किया. पुलिस ने रंगदारी में उपयोग किए गए दो मोबाइल, एक बाइक, एक लोडेड पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस अपराधियों के पास से बरामद किए हैं.

अपराधियों पर एफआईआर
हथियार मिलने को लेकर पुलिस ने दोनों अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज की है. राजू सिंह और अजय कुमार उर्फ मुन्ना पर अवैध अग्नियास्त्र और जिंदा कारतूस रखने को लेकर एक और प्राथमिकी दोनों अपराधियों पर दर्ज है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही अनुसंधान कर दोनों अपराधियों को सजा दिलवाई जाएगी.

सीतामढ़ी: जिले में लगातार अपराधियों का तांडव बढ़ता जा रहा है. हालांकि पुलिस भी आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए मुस्तैदी से लगी हुई है. इसी क्रम में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दरअसल 5 जुलाई को अपराधियों के द्वारा रुन्नीसैदपुर प्रखंड के एक आभूषण व्यवसाई से रंगदारी मांगी गई थी, जिसमें रुन्नीसैदपुर थाना ने अनुसंधान के क्रम में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.


अपराधियों ने मांगी थी 4 लाख की रंगदारी
आभूषण व्यवसाई राजेश साह से अपराधियों ने बीती 5 जुलाई को 4 लाख की रंगदारी मांगी, जिसको लेकर राजेेश शाह ने रुन्नीसैदपुर थाने में एक आवेदन दिया था, जिसके बाद पुलिस ने जांच के क्रम में दो अपराधियों का नाम सामने आने के बाद उसे गिरफ्तार किया.

लोडेड हथियार के साथ गिरफ्तार
पुलिस ने डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा गांव निवासी रघुनाथ भगत के बेटे राजू सिंह और भोला सिंह के बेटे को पकड़ लिया था. वहीं मुन्ना कुमार को उसके घर लगना से गिरफ्तार किया. पुलिस ने रंगदारी में उपयोग किए गए दो मोबाइल, एक बाइक, एक लोडेड पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस अपराधियों के पास से बरामद किए हैं.

अपराधियों पर एफआईआर
हथियार मिलने को लेकर पुलिस ने दोनों अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज की है. राजू सिंह और अजय कुमार उर्फ मुन्ना पर अवैध अग्नियास्त्र और जिंदा कारतूस रखने को लेकर एक और प्राथमिकी दोनों अपराधियों पर दर्ज है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही अनुसंधान कर दोनों अपराधियों को सजा दिलवाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.