सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में जमीन विवाद में फायरिंग की घटना (Firing in land dispute in Sitamarhi) को अंजाम दिया गया है. जिले के रीगा थाना क्षेत्र के चांदपुरा वार्ड नंबर 09 में रविवार को जमीन विवाद को लेकर कुछ अपराधी सुधीर पाल नाम के शख्स के घर पर पहुंचकर कई राउंड फायरिंग की. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. पीड़ित ने डायल 112 को घटना की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- Bagaha viral video: जमीन विवाद में सरेआम बंदूक लहराते VIDEO वायरल, आरोपी को ढूंढ रही पुलिस
जमीन विवाद में फायरिंग: फायरिंग की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मौके से दो खोखा और एक जिंदा कारतूत बरामद किया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि फायरिंग करने वाले अपराधियों में कुछ गांव के ही बताया जा रहा है. जिसकी पहचान मिंटू सिंह, पिता जगरूप सिंह, संतोष पाल, पिता बिंदेश्वर पाल, बिंदेश्वर सिंह, पिता दिलचन सिंह, सुबोध सिंह, पिता सुरिंदर सिंह, मुकेश राम समेत 30 से 40 अज्ञात अपराधी मैजूद थे.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: पीड़ित ने स्थानीय पुलिस पर आरोप भी लगाया है. पीड़ित के मुताबिक वारदात के दौरान बार बार इसकी सूचना थाना प्रभारी को दिया गया. मगर अपराधी से मिली भगत के कारण पुलिस घटना के काफी देर बाद तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची. यह पहली घटना नही है. इससे पहले भी अपराधी कई बार सुधीर पाल के दरवाजे पर आकर धमकी दे चुके हैं. इसकी जानकारी मिलने के बाद भी पुलिसिया सिस्टम पर यह सवाल उठ रहा है.
"घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. मामले में जिनकी संलिप्तता होगी, उन लोग पर कार्रवाई की जाएगी. अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है."- रामकृष्ण, डीएसपी हेडक्वार्टर