ETV Bharat / state

हथियार के साथ अपराध की योजना बना रहे 2 बदमाश गिरफ्तार, पुलिस को कई मामलों में थी इनकी तलाश - सीतामढ़ी में सोनबरसा थाना क्षेत्र के अगोशी घाट शिव मंदिर

कई आपराधिक मामलों के 2 आरोपियों को सीतामढ़ी पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार (Crime In Sitamarhi) किया है. एसपी हर किशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कई मामलों में वांछित हैं. इनको सजा दिलवाने को लेकर स्पीडी ट्रायल भी चलाया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

एसपी हर किशोर राय
एसपी हर किशोर राय
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 11:42 AM IST

सीतामढ़ीः जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के अगोशी घाट शिव मंदिर के पास से पुलिस ने 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, चाकू और दो मोबाइल बरामद (Criminals Arrested In sitamarhi With Weapons) किये गए हैं. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई कर अपराधियों की गिरफ्तारी की है.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में 34 लाख 80 हजार रुपये की नेपाली करेंसी के साथ दो लोग गिरफ्तार

सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर कई अपराधी वहां से भाग निकले. एसपी हर किशोर राय ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि बीते 31 जनवरी को सोनवर्षा के हरि शंकर दास और उसके पुत्र को गिरफ्तार अपराधियों ने भारत-नेपाल की सीमा पर झीम नदी के पास गोली मार दी थी. अपराधियों ने गोलीबारी के दौरान मोबाइल और रुपये भी छीने थे. इसको लेकर पीड़ित हरि शंकर दास ने सोनबरसा थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवायी थी.

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने कई आपराधिक घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकारी है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी राजाराम राय के पुत्र मनीष कुमार और थाना क्षेत्र के रहुआ गांव निवासी रविंद्र मंडल के पुत्र अमित मंडल के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, चाकू और दो मोबाइल बरामद किया गया है. इन्हें सजा दिलवाने को लेकर स्पीडी ट्रायल भी करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी पुलिस को मिली सफलता, राकेश झा हत्याकांड का मुख्य शूटर पटना से गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सीतामढ़ीः जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के अगोशी घाट शिव मंदिर के पास से पुलिस ने 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, चाकू और दो मोबाइल बरामद (Criminals Arrested In sitamarhi With Weapons) किये गए हैं. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई कर अपराधियों की गिरफ्तारी की है.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में 34 लाख 80 हजार रुपये की नेपाली करेंसी के साथ दो लोग गिरफ्तार

सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर कई अपराधी वहां से भाग निकले. एसपी हर किशोर राय ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि बीते 31 जनवरी को सोनवर्षा के हरि शंकर दास और उसके पुत्र को गिरफ्तार अपराधियों ने भारत-नेपाल की सीमा पर झीम नदी के पास गोली मार दी थी. अपराधियों ने गोलीबारी के दौरान मोबाइल और रुपये भी छीने थे. इसको लेकर पीड़ित हरि शंकर दास ने सोनबरसा थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवायी थी.

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने कई आपराधिक घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकारी है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी राजाराम राय के पुत्र मनीष कुमार और थाना क्षेत्र के रहुआ गांव निवासी रविंद्र मंडल के पुत्र अमित मंडल के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, चाकू और दो मोबाइल बरामद किया गया है. इन्हें सजा दिलवाने को लेकर स्पीडी ट्रायल भी करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी पुलिस को मिली सफलता, राकेश झा हत्याकांड का मुख्य शूटर पटना से गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.