ETV Bharat / state

Sitamarhi Crime: दिनदहाड़े LIC एजेंट से सोने चेन की छिनतई, 2 माह में चेन स्नेचिंग की तीसरी घटना

सीतामढ़ी में बाइक सवार अपराधियों का तांडव जारी है.आए दिन अपराधी दिनदहाड़े लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार की सुबह अपराधियों ने हथियार के बल पर एलआईसी एजेंट से चेन लूट ली. पढ़ें पूरी खबर...

सीतामढ़ी में में बाइक सवार अपराधियों ने की चेन स्नेचिंग
सीतामढ़ी में में बाइक सवार अपराधियों ने की चेन स्नेचिंग
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 5:17 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में इन दिनों चेन स्नेचिंग जैसी आपराधिक घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. ताजा मामला डुमरा के जानकी पार्क के पास का है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर एलआईसी एजेंट से पिस्टल का भय दिखाकर सोने की चेन लूट ली. दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस अपराधियों की खोजबीन के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें: Samastipur Crime: मोबाइल छीनतई में जीजा-साला सलाखों के पीछे, दोनों झपट्टामार गिरोह के सदस्य

बाइक पर सवार दो अपराधियों ने की चेन स्नेचिंग: पीड़ित की पहचान सीतामढ़ी के एलआईसी एजेंट जयंत कुमार के रूप में की गई. इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए जयंत कुमार ने बताया कि किसी काम से बाजार निकले हुए थे. मार्केटिंग कर घर लौटने के दौरान हेमलेट पहने बाइक पर सवार दो अपराधियों ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों के द्वारा पिस्टल का भय दिखाकर अपराधी ने गले में पहने सोने की चेन छीनने का प्रयास किया.

विरोध करने पर तान दी पिस्टल: घटनास्थल से कुछ दूरी पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घटना का विरोध किया तो हथियार से लैस अपराधियों ने उन पर भी पिस्टल तान दी. वहीं घटनास्थल से बाइक पर सवार अपराधी शहर की ओर फरार हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि बिना नंबर प्लेट के वाहन से अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. दो माह के भीतर चैन स्नेचिंग की यह तीसरी घटना है.

"हेमलेट पहने बाइक पर सवार दो अपराधियों ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है." -जयंत कुमार, पीड़ित

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में इन दिनों चेन स्नेचिंग जैसी आपराधिक घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. ताजा मामला डुमरा के जानकी पार्क के पास का है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर एलआईसी एजेंट से पिस्टल का भय दिखाकर सोने की चेन लूट ली. दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस अपराधियों की खोजबीन के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें: Samastipur Crime: मोबाइल छीनतई में जीजा-साला सलाखों के पीछे, दोनों झपट्टामार गिरोह के सदस्य

बाइक पर सवार दो अपराधियों ने की चेन स्नेचिंग: पीड़ित की पहचान सीतामढ़ी के एलआईसी एजेंट जयंत कुमार के रूप में की गई. इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए जयंत कुमार ने बताया कि किसी काम से बाजार निकले हुए थे. मार्केटिंग कर घर लौटने के दौरान हेमलेट पहने बाइक पर सवार दो अपराधियों ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों के द्वारा पिस्टल का भय दिखाकर अपराधी ने गले में पहने सोने की चेन छीनने का प्रयास किया.

विरोध करने पर तान दी पिस्टल: घटनास्थल से कुछ दूरी पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घटना का विरोध किया तो हथियार से लैस अपराधियों ने उन पर भी पिस्टल तान दी. वहीं घटनास्थल से बाइक पर सवार अपराधी शहर की ओर फरार हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि बिना नंबर प्लेट के वाहन से अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. दो माह के भीतर चैन स्नेचिंग की यह तीसरी घटना है.

"हेमलेट पहने बाइक पर सवार दो अपराधियों ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है." -जयंत कुमार, पीड़ित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.