ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: 24 घंटे काम कर रहा है नियंत्रण कक्ष, Lockdown में फंसे लोगों को दी जा रही जानकारी

सीतामढ़ी में नियंत्रण कक्ष 24 घंटे के आधार पर तीन पालियों में कार्य कर रहा है. इसके जरिए लॉकडाउन के दौरान फंसे हुए लोगों को आवश्यक जानकारी और सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.

control room of sitamarhi
control room of sitamarhi
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 8:11 PM IST

सीतामढ़ी: डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया है कि जिला आपातकालीन संचालन केंद्र, जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा, सीतामढ़ी अन्तर्गत संचालित नियंत्रण कक्ष 24 घंटे के आधार पर तीन पालियों में कार्यान्वित है. जिसका दूरभाष नंबर 06226-250316 है. उन्होंने कहा कि तीनों पालियों में कार्य हो रहा है. इसमें तीनों पालियों में प्रोग्रामर, डाटा इंट्री ऑपरेटर और आईटी ब्वॉय प्रतिनियुक्त हैं. कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम व बचाव कार्य के दौरान स्वास्थ विभाग ने तीन पालियों में तीन डॉक्टरों को प्रतिनियुक्त किया है. जो 104 से स्थानांतरित किए गए हैं. जो चिकित्सकीय परामर्श और आवश्यक सलाह देते हैं.

7 अलग-अलग कोषांगों का गठन
कोरोना वायरस के संक्रमण रोकथाम और बचाव कार्य के लिए 7 अलग-अलग कोषांगों का गठन किया गया है. इसका प्रभाव इससे देखा जा सकता है कि 17 अप्रैल तक जिले में कोरोना से संक्रमित एक भी व्यक्ति नहीं पाया गया है. 17 प्रखंडों के कुल 20 क्वॉरेंटाइन सेंटर में 108 संदिग्ध व्याक्तियों को रखा गया है. जो निरंतर चिकित्सकों की निगरानी में है .

शहरी क्षेत्रों में भी 3 राहत केंन्द्रों का संचालन किया जा रहा है. जिसमें 289 लोग प्रतिदिन सुबह शाम-भोजन कर रहे हैं. इतना ही नहीं प्रखंड स्तर पर 46 क्वॉरेंटाइन सेंटर का प्रबंध किया गया है. जिसमें कुल 3 हजार 420 बेड उपलब्ध है. जिला स्तर पर कुल 15 आइसोलेशन सेंटर है, जिसमें 356 बेड उपलब्ध है.

लोगों को दी जा रही जानकारी
डीएम के नेतृत्व में नियंत्रण कक्ष के द्वारा देश के कोने-कोने से लॉक डाउन के दौरान फंसे हुए लोगों को आवश्यक जानकारी और सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. नियंत्रण कक्ष में फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है. अगर किसी में कोरोना का थोड़ा भी लक्षण दिखता है, तो तुरंत जिला प्रशासन के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06226-250 316 पर सूचना दी जा सकती है.

सीतामढ़ी: डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया है कि जिला आपातकालीन संचालन केंद्र, जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा, सीतामढ़ी अन्तर्गत संचालित नियंत्रण कक्ष 24 घंटे के आधार पर तीन पालियों में कार्यान्वित है. जिसका दूरभाष नंबर 06226-250316 है. उन्होंने कहा कि तीनों पालियों में कार्य हो रहा है. इसमें तीनों पालियों में प्रोग्रामर, डाटा इंट्री ऑपरेटर और आईटी ब्वॉय प्रतिनियुक्त हैं. कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम व बचाव कार्य के दौरान स्वास्थ विभाग ने तीन पालियों में तीन डॉक्टरों को प्रतिनियुक्त किया है. जो 104 से स्थानांतरित किए गए हैं. जो चिकित्सकीय परामर्श और आवश्यक सलाह देते हैं.

7 अलग-अलग कोषांगों का गठन
कोरोना वायरस के संक्रमण रोकथाम और बचाव कार्य के लिए 7 अलग-अलग कोषांगों का गठन किया गया है. इसका प्रभाव इससे देखा जा सकता है कि 17 अप्रैल तक जिले में कोरोना से संक्रमित एक भी व्यक्ति नहीं पाया गया है. 17 प्रखंडों के कुल 20 क्वॉरेंटाइन सेंटर में 108 संदिग्ध व्याक्तियों को रखा गया है. जो निरंतर चिकित्सकों की निगरानी में है .

शहरी क्षेत्रों में भी 3 राहत केंन्द्रों का संचालन किया जा रहा है. जिसमें 289 लोग प्रतिदिन सुबह शाम-भोजन कर रहे हैं. इतना ही नहीं प्रखंड स्तर पर 46 क्वॉरेंटाइन सेंटर का प्रबंध किया गया है. जिसमें कुल 3 हजार 420 बेड उपलब्ध है. जिला स्तर पर कुल 15 आइसोलेशन सेंटर है, जिसमें 356 बेड उपलब्ध है.

लोगों को दी जा रही जानकारी
डीएम के नेतृत्व में नियंत्रण कक्ष के द्वारा देश के कोने-कोने से लॉक डाउन के दौरान फंसे हुए लोगों को आवश्यक जानकारी और सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. नियंत्रण कक्ष में फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है. अगर किसी में कोरोना का थोड़ा भी लक्षण दिखता है, तो तुरंत जिला प्रशासन के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06226-250 316 पर सूचना दी जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.