सीतामढ़ी: भारत गैस एजेंसी के उपभोक्ताओं ने गैस की किल्लत को लेकर गैस एजेंसी के खिलाफ प्रर्दशन किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने बेलसंड मार्ग को घंटों जाम कर दिया. इसके बाद प्रखंड पदाधिकारी ने पहुंचकर मामला शांत करवाया.
गैस ना मिलने पर लोगों ने किया सड़क जाम
दरअसल, पिचले 1महीने से जिले के एलपीजी उपभोक्ता गैस की किल्लत झेलने को विवश है. इसको लेकर आए दिन उपभोक्ता और एजेंसी कर्मियों के साथ नोकझोंक हो रही है. लेकिन अब गैस नहीं मिलने से उपभोक्ताओं का सब्र का बांध टूट चुका है. इसको लेकर शनिवार को भारत गैस एजेंसी के सैकड़ों उपभोक्ताओं ने गैस नहीं मिल पाने के कारण सीतामढ़ी बेलसंड मुख्य मार्ग को कोठी चौक के निकट घंटों जाम कर यातायात ठप कर दिया.
5 महीनों से नहीं मिली है गैस
उपभोक्ताओं की शिकायत है कि 5वें महीने में उन्हें आखिरी बार गैस की आपूर्ति की गई थी. उसके बाद से वह लगातार एजेंसी का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें गैस नहीं मिल रही है. जिस कारण घर में खाना बनाने की समस्या उत्पन्न हो गई है. वहीं सामने दीपावली और छठ त्यौहार आने वाला है इसको लेकर भी लोग चिंता में है.
400 एलपीजी सिलेंडर का करवाया गया आपूर्ति
जाम की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी और नीय थाना के पुलिस अधिकारी दल-बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन उपभोक्ताओं ने कहा कि जब तक उन्हें गैस नहीं मिलता तब तक सड़क जाम नहीं हटाया जाएगा. बाद में 400 एलपीजी सिलेंडर मंगाया गया. इसके बाद उपभोक्ताओं ने जाम हटाने को तैयार हुए तब जाकर यातायात बहाल हो पाया. बता दें कि भारत गैस एजेंसी में 20 हजार उपभोक्ता है. जो महीनों से गैस की किल्लत झेल रहे हैं. यह समस्या जिले के सभी एजेंसी के उपभोक्ताओं को झेलनी पड़ रही है.