सीतामढ़ी: देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमिटी के आवाहन पर जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से गुरुवार को साइकिल जुलूस निकाला गया. साइकिल जुलूस लहेरियासराय के बलभद्रपुर पार्टी कार्यालय से निकलकर शहर के विभिन्न चौक चौराहे होते हुए, लहेरियासराय टावर पहुंचा.
केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी
कार्यकर्ताओं ने इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पेट्रोल-डीजल के बढ़े कीमत को वापस लेने की मांग की. वहीं जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ने कहा कि देश में डीजल और पेट्रोल की जो कीमत बढ़ी है, उसके लिए केंद्र सरकार सीधे तौर पर जिम्मेदार है.
पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी
सीताराम चौधरी ने कहा कि आप लोगों को याद होगा कि 2014 के चुनाव में नरेंद्र मोदी गला फाड़ के देश के लोगों को यह कहकर गुमराह कर रहे थे कि हमारी सरकार होगी, तो 30 रुपये पेट्रोल और डीजल की कीमत होगी. उन्होंने कहा कि आज नरेंद्र मोदी जी के 6 साल के सरकार में सबसे ज्यादा पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. अगर किसी देश में पेट्रोल-डीजल महंगी हुई है, तो भारत में नरेंद्र मोदी की सरकार की अगुवाई में हुई है.
सीताराम चौधरी ने कहा कि श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भारत से पेट्रोल-डीजल का दाम कम है. इसका क्या कारण है. इसी मुद्दे को लेकर दरभंगा जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से जुलूस निकाला गया है.