नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने एक ऐसे चीटर को गिरफ्तार किया है, जिसने सैकड़ों लोगों से लगभग साढ़े तीन करोड़ की चीटिंग की थी. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुरारी कुमार श्रीवास्तव के रूप में हुई है.
एडीशनल कमिश्नर आरके सिंह के अनुसार ठगी के लिए आरोपी ने बाकायदा एक फर्जी कंपनी खोली थी और उसी के माध्यम से लोगों को बेवकूफ बनाकर उनसे चीटिंग की वारदात को अंजाम देता था. वह एक स्कीम में अमाउंट मेच्योर होने पर 18% ब्याज के हिसाब से रुपए लौटाने का झांसा देकर 500 से ज्यादा लोगों को चीट कर चुका है.
ये भी पढ़ें- हत्या के मामले में 20 साल से फरार आरोपी को नोएडा STF ने दबोचा
आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने आरोपी को बिहार के सीतामढ़ी जिले से गिरफ्तार किया है. पुलिस इसके और साथियों की तलाश कर रही है. EOW को 38 लोगों ने मिलकर जॉइंट कंप्लेंट दी थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि एमएस प्रोग्राम प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड और उसके डायरेक्टर ने पोंजी स्कीम की तर्ज पर लोगों से रकम लेकर फरार हो गए हैं. लोगों को ज्यादा ब्याज का लालच देकर उनसे ठगी की गई है. जब पैसे वापस करने का समय आया तो ऑफिस बंद करके फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- शासकीय शराब दुकान पर चल रहा था अवैध शराब का कारोबार, आबकारी इंस्पेक्टर सस्पेंड
एक साथ 38 लोगों की शिकायत पर आर्थिक अपराध शाखा ने 2018 में चीटिंग का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी और उस समय से टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर छानबीन करती हुई पुलिस टीम आखिरकार इस मामले में चीटर मुरारी कुमार तक पहुंच गई.