सीतामढ़ी: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है. वहीं, रिगा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक और 2020 चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अमित कुमार टुन्ना लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. विधायक गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र की जनता से रूबरू हुए.
निवर्तमान विधायक अमित कुमार टुन्ना क्षेत्र भ्रमण के दौरान उनकी ओर से 5 सालों में कराए गए विकास कार्यों को गिनाया. उन्होंने दावा कि किया क्षेत्र की जनता से उसने जो भी वादा किया उसे पूरा किया. साथ ही विधायक ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में हर गांव में सड़कों का निर्माण करवाया. चुनाव के वक्त ही नहीं पिछली बार चुनाव जीतने के बाद भी जनता के हर सुख-दुख में वो साथ रहे. वो अपने क्षेत्र में सभी वर्गों के विकास को लेकर गंभीर रहते हैं.
एनडीए ने विकास के नाम पर जनता को ठगा
इसके अलावा अमित कुमार टुन्ना ने एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने जनता को ठगा है. विकास का कोई भी काम नहीं हुआ और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गई है. इस सरकार में पैसे लिए बगैर कोई काम नहीं होता है. लेकिन जनता सब जान चुकी है. इस बार जनता एनडीए को सबक सिखाएगी.