ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: बयान से पलटे BJP विधायक, SP के तबादले की थी मांग - विधायक बयान से पलटे

नगर के भाजपा विधायक मिथिलेश प्रसाद ने जिले के एसपी के तबादले की मांग की है. तबादले को लेकर मुख्यमंत्री को एक पत्र भी लिखा गया है. वहीं विधायक अपने बयान से भी पलट गए और अपने पत्र को झूठा बताया.

भाजपा विधायक
भाजपा विधायक
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 12:03 PM IST

सीतामढ़ी: चिरैया के जान जाये और लईका के खेलौना... जी हां कुछ ऐसा ही नगर विधायक डॉ मिथिलीश कुमार के पहले और वर्तमान बयान को देखकर प्रतीत होता है. नए विधयाकी की जोश में इन्होंने मुख्यमंत्री और एसपी की तबादले की मांग कर दी. साथ ही युवा एसपी के पोस्टिंग की भी मांग कर दी. लेकिन जब आलाकमान की फटकार पड़ी तो विधायक ने अपना बयान और सीएम को लिखे पत्र को बदलने में भी देर नहीं की.

इसे भी पढ़ें: नीतीश होंगे कोरोना वैक्सीन लेने वाले देश के पहले CM, आज IGIMS में लगवाएंगे टीका

एसपी के तबादले की मांग
बता दें की पिछले चार दिन पूर्व जिले में अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया था. अपराधियों ने एक दारोगा सहित चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. अपराधियों के बुलंद हौसले के आगे पुलिस बौनी बन गई. अपराधियो के बुलंद हौसले से कोहराम मच गया है. वहीं भाजपा विधायक डॉ मिथिलेश कुमार ने जिले के पुलिस कप्तान को अविलंब हटाने की मुख्यमंत्री से मांग की थी.

तबादले की थी मांग.
तबादले की थी मांग.

अपराध से क्षेत्र में दहशत
विधायक ने कहा है कि आए दिन की आपराधिक वारदातों से क्षेत्र की जनता दहशत में जी रही है. एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि के लिए यह चिंतनीय विषय है. एनडीए की सरकार में इस प्रकार की घटना और त्वरित कार्रवाई में शिथिलता चिंताजनक है. विधायक ने अपने पत्र में लिखा है कि इस विषय में पूर्व में भी मुख्यमंत्री से मिलकर अपील की गई थी.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के 8 जिलों में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे बिहार भाजपा के नेता

नगर विधायक व्यवसायियों को कर रहे गुमराह
विधायक का कहना है कि सीतामढ़ी सहित नेपाल की सीमा से सटे जिलों में युवा और गतिशील पुलिस कप्तान की नियुक्ति होनी चाहिए. विधायक ने यह पत्र शुक्रवार को तब लिखा जब शहर के सीमेंट-बालू व्यवसायी की हत्या के खिलाफ पूरा शहर बंद रहा. बताते चलें कि सीतामढ़ी के जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू भी एसपी को हटाने के लिए मुख्यमंत्री से मांग कर चुके हैं.

सीतामढ़ी: चिरैया के जान जाये और लईका के खेलौना... जी हां कुछ ऐसा ही नगर विधायक डॉ मिथिलीश कुमार के पहले और वर्तमान बयान को देखकर प्रतीत होता है. नए विधयाकी की जोश में इन्होंने मुख्यमंत्री और एसपी की तबादले की मांग कर दी. साथ ही युवा एसपी के पोस्टिंग की भी मांग कर दी. लेकिन जब आलाकमान की फटकार पड़ी तो विधायक ने अपना बयान और सीएम को लिखे पत्र को बदलने में भी देर नहीं की.

इसे भी पढ़ें: नीतीश होंगे कोरोना वैक्सीन लेने वाले देश के पहले CM, आज IGIMS में लगवाएंगे टीका

एसपी के तबादले की मांग
बता दें की पिछले चार दिन पूर्व जिले में अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया था. अपराधियों ने एक दारोगा सहित चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. अपराधियों के बुलंद हौसले के आगे पुलिस बौनी बन गई. अपराधियो के बुलंद हौसले से कोहराम मच गया है. वहीं भाजपा विधायक डॉ मिथिलेश कुमार ने जिले के पुलिस कप्तान को अविलंब हटाने की मुख्यमंत्री से मांग की थी.

तबादले की थी मांग.
तबादले की थी मांग.

अपराध से क्षेत्र में दहशत
विधायक ने कहा है कि आए दिन की आपराधिक वारदातों से क्षेत्र की जनता दहशत में जी रही है. एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि के लिए यह चिंतनीय विषय है. एनडीए की सरकार में इस प्रकार की घटना और त्वरित कार्रवाई में शिथिलता चिंताजनक है. विधायक ने अपने पत्र में लिखा है कि इस विषय में पूर्व में भी मुख्यमंत्री से मिलकर अपील की गई थी.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के 8 जिलों में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे बिहार भाजपा के नेता

नगर विधायक व्यवसायियों को कर रहे गुमराह
विधायक का कहना है कि सीतामढ़ी सहित नेपाल की सीमा से सटे जिलों में युवा और गतिशील पुलिस कप्तान की नियुक्ति होनी चाहिए. विधायक ने यह पत्र शुक्रवार को तब लिखा जब शहर के सीमेंट-बालू व्यवसायी की हत्या के खिलाफ पूरा शहर बंद रहा. बताते चलें कि सीतामढ़ी के जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू भी एसपी को हटाने के लिए मुख्यमंत्री से मांग कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.