सीतामढ़ी: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने जन संपर्क अभियान शुरू कर दिया है. इसी के तहत सीतामढ़ी के भर्थिया धर्मशाला में उनकी ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं जाति-धर्म से ऊपर उठकर सभी लोगों के लिए काम करता हूं. मैंने कोरोना काल में भी सीतामढ़ी में फंसे मजदूरों को आर्थिक मदद की है. उन्होंने कहा कि उन्होंने जो विकास के काम किए हैं, वह सब जनता के बीच है.
देवेश चंद ठाकुर का जनसंपर्क अभियान: सभापति ने कहा कि आज से 10 साल पहले लोग बिहार दिवस नहीं मानते थे. उनकी पहल के बाद ही बिहार और अन्य राज्यों में बिहार दिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने अब तक 6300 लोगों को सरकारी नौकरी भी दिलवाने में सहायता की. उन्हीं के प्रयास पर 4500 पुस्तकालय अध्यक्ष को परमानेंट किया गया है. मेरी कोशिश हमेशा यही होती है कि हर क्षेत्र में विकास हो.
"मैं जाति धर्म से ऊपर उठकर सभी लोगों के लिए काम करता हूं. अपने स्तर से समाज के हर वर्ग के लिए काम करता हूं. कोरोना काल में भी मैं घर बैठने की बजाय लोगों की मदद करता रहा. मेरी पहल का ही असर था कि अब बिहार में भी लोग बिहार दिवस मना रहे हैं. आगे भी अगर बड़ा मौका मिलेगा तो जरूर जनसेवा के लिए काम करूंगा"- देवेश चंद्र ठाकुर, सभापति, बिहार विधान परिषद
समर्थन में जुटे बीजेपी समेत अन्य दलों के नेता: नगर परिषद के पूर्व उप सभापति और बीजेपी नेता दीपक मस्करा ने कहा कि देवेश बाबू किसी भी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे तो उनकी जीत तय है. दीपक ने कहा कि अगर देवेश बाबू लोकसभा जाते हैं तो सीतामढ़ी में विकास के ऐतिहासिक काम होंगे. वहीं, वरीय अधिवक्ता विमल शुक्ला का मानना है कि सीतामढ़ी की जनता ने तय किया है कि इस बार देवेश बाबू को लोकसभा भेजना है.
"देवेश चंद्र ठाकुर ही एकमात्र ऐसे नेता हैं, जो अपने वेतन को प्रतिभाशाली गरीब छात्र-छात्राओं में बांट देते हैं. देवेश चंद्र ठाकुर के पास जो गरीब असहाय लोग जाते हैं, उन्हें सम्मान के साथ-साथ उनका काम भी करा दिया जाता है"- विमल शुक्ला, वरीय अधिवक्ता
क्या कहते हैं बीजेपी नेता?: वहीं, व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष सह बीजेपी नेता निर्मल व्यहुत ने कहा कि जात-पात पार्टी से उपर उठकर हम लोग एक साथ उनके पक्ष में चुनाव-प्रचार के साथ-साथ आप के पक्ष में मतदान करेंगे. समाजसेवी शाजिद अली खान का भी कहना है कि इस बार हम लोगों को एकजुट होकर देवेश चंद्र ठाकुर को लोकसभा भेजना है.
"देवेश बाबू के द्वारा जो जो विकास का कार्य किया गया है, उसे जनता सब देख रही है. इनके चुनाव में जीत को लेकर कोई शंका नहीं है. इनके चुनाव में जाति और पार्टी की मर्यादा तोड़ कर लोग मतदान करेंगे"- अभिमन्यु श्रीवास्तव, सचिव, अखिल भारतीय चित्रगुप्त सेवा समिति
ये भी पढ़ें:
Sitamarhi News: रामायण काल में मां सीता के साथ हुआ अन्याय, आज भी हो रहा है- देवेश चंद्र ठाकुर
JDU के बाद अब BJP ने बाबा साहेब को बनाया हथियार, 7 दिसंबर बिहार के दलित वोटर को साधने की तैयारी