सीतामढ़ी: कोरोना महामारी के कारण राज्य में लॉकडाउन लागू है. लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने की अपील की जाती है. लेकिन जिले के लोग जिला प्रशासन और सरकार की ओर से जारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं. जिले के बेलसंड थााना क्षेत्र के भोरहा गांव में जन्माष्टमी के मौके पर इलाके के बदमाशों ने जिला प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए बार बालाओं के जबरदस्त ठुमके लगावाए. इतना ही नहीं बार बालाओं के हाथों में पिस्टल देकर डांस की.
इस डांस प्रोग्राम के दौरान बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की. वहीं, बार बालाओं का डांस देखने गांव वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. जहां सोसल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा गया. लोगों ने मास्क तक नहीं पहन रखा था. इस डांस प्रोग्राम का वीडियो वायरल हो रहा है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर पुलिस ने अपनी अभिज्ञता जाहिर की. बेलसंड थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले की उन्हें जानकारी नहीं है. मामला सामने आने के बाद जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं, एसपी अनिल कुमार ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
नोट:- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है.