सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में विश्व एड्स दिवस ( World Aids Day ) के अवसर पर जागरूकता रैली ( Awareness rally in Sitamarhi ) निकाली गई. शहर में घूम घूम कर लोगों को जागरूक किया गया. दरअसल, विश्व एड्स दिवस के अवसर पर बुधवार को डॉक्टर सुनील कुमार सिन्हा ने एएनएम स्कूल से हरी झंडी दिखाकर एड्स जागरुकता रैली को रवाना किया.
एएनएम स्कूल प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं ने शहर के विभिन्न चौक चौराहा पर घूम घूम कर एड्स को लेकर लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाया. डॉ सुनील सिन्हा ने कहा कि विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरुकता रैली निकालकर लोगों को एड्स से बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- World AIDS Day: सुदर्शन पटनायक ने जागरूकता के लिए बनाया सैंड आर्ट
एड्स नोडल पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने कहा कि जिले में अब तक 3961 एड्स से संक्रमित लोग इलाजरत हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. 618 लोग एड्स से ग्रसित होकर देश के अन्य हिस्सों में अपना इलाज करवा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- विश्व एड्स दिवस: स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों को दिया 35 करोड़, 7 जिलों में खुले एआरटी सेंटर
डॉ मनोज कुमार ने कहा कि एड्स से बचाव को लेकर लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाई जा रही है. अब लोगों को इसको लेकर जागरूक भी किया जा रहा है.