सीतामढ़ीः अपनी जीत को सुनिश्चित करने व सीतामढ़ी के एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार सुनील कुमार पिंटू के पक्ष में उतरे भाजपा के नेता अश्विनी चौबे सीतामढ़ी के जिला मुख्यालय स्थित रसलपुर गांव स्थित मां दुर्गा के पूजा स्थल पहुंचे. जहां पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत मां दुर्गा की विधिवत पूजा अर्चना की और जीत की दुआ मांगी.
बक्सर जिले से एनडीए के प्रत्याशी अश्विनी चौबे करीब 300 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करने के बाद जिले के रसलपुर गांव में अपनी जीत की दुआ मांगी. उन्होंने सीतामढ़ी के जदयू उम्मीदवार सुनील कुमार पिंटू के पक्ष में वोट मांगे. वहीं, आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बताया कि पूरे देश में नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है. लोगों का पूरा समर्थन भी मिल रहा है.
विपक्ष पर साधा निशाना
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह कौरव की सेना है और एनडीए पांडव की सेना. ये लोगों को तय करना है कि इस धर्म युद्ध में वह किसका साथ देंगे. सत्य का साथ देने वाले पांडव का या कौरव का. शत्रुधन सिन्हा पर पुछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उन्हें हमेशा इज्जत दी. उनका कभी अपमान नहीं किया. आज भी वह मेरे बड़े भाई के समान हैं.