ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: व्यवसाई से रंगदारी मांगने वाला शातिर गिरफ्तार - सदर एसडीपीओ रमाकांत उपाध्याय

सीतामढ़ी में व्यवसाई से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एसपी के द्वारा गठित टीम ने यह गिरफ्तारी की है. शहर के मोबाइल व्यवसायी से रंगदारी की मांग की गई थी. एसपी ने गठित टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

sitamarhi extortion news
sitamarhi extortion news
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 4:02 PM IST

सीतामढ़ी: बीते दिनों रानी सती मोबाइल के संचालक साकेत कुमार चमरिया से अपराधियों ने ₹10 लाख रंगदारी की मांग की थी. जिसके बाद एसपी अनिल कुमार ने सदर एसडीपीओ रमाकांत उपाध्याय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.

रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार
प्रेस वार्ता में एसपी अनिल कुमार ने बताया कि श्रीराम साहनी का मोबाइल खराब हो गया था. मोबाइल बनने के लिए दुकानदार राजेश कुमार को दिया गया. इस दौरान उक्त मोबाइल से सिम कहीं गिर गया. और उसी सिम से अभिषेक ने रानी सती के मालिक से 10 लाख रंगदारी की मांग की. एसपी ने कहा कि 24 घंटों के अंदर टीम ने तकनीकी शाखा के सदस्यों के सहयोग से अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- पदभार ग्रहण करते ही बोले मंत्री श्रवण कुमार- सात निश्चय पार्ट-2 प्राथमिकता

फिल्म और मोबाइल देख कर अपराध
प्रेस वार्ता में एसपी ने कहा कि अभिषेक का अपराधिक इतिहास नहीं है. अभिषेक फिल्म, मोबाइल देखकर अपराध की दुनिया में आए. अभिषेक को भी महंगे कपड़े, महंगे मोबाइल, का शौक था. अपने शौक को पूरा करने के लिए अभिषेक ने रानी सती मोबाइल दुकानदार के मालिक से 10 लाख रुपए रंगदारी की मांग की. एसपी ने कहा कि गठित टीम में शामिल सभी अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

सीतामढ़ी: बीते दिनों रानी सती मोबाइल के संचालक साकेत कुमार चमरिया से अपराधियों ने ₹10 लाख रंगदारी की मांग की थी. जिसके बाद एसपी अनिल कुमार ने सदर एसडीपीओ रमाकांत उपाध्याय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.

रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार
प्रेस वार्ता में एसपी अनिल कुमार ने बताया कि श्रीराम साहनी का मोबाइल खराब हो गया था. मोबाइल बनने के लिए दुकानदार राजेश कुमार को दिया गया. इस दौरान उक्त मोबाइल से सिम कहीं गिर गया. और उसी सिम से अभिषेक ने रानी सती के मालिक से 10 लाख रंगदारी की मांग की. एसपी ने कहा कि 24 घंटों के अंदर टीम ने तकनीकी शाखा के सदस्यों के सहयोग से अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- पदभार ग्रहण करते ही बोले मंत्री श्रवण कुमार- सात निश्चय पार्ट-2 प्राथमिकता

फिल्म और मोबाइल देख कर अपराध
प्रेस वार्ता में एसपी ने कहा कि अभिषेक का अपराधिक इतिहास नहीं है. अभिषेक फिल्म, मोबाइल देखकर अपराध की दुनिया में आए. अभिषेक को भी महंगे कपड़े, महंगे मोबाइल, का शौक था. अपने शौक को पूरा करने के लिए अभिषेक ने रानी सती मोबाइल दुकानदार के मालिक से 10 लाख रुपए रंगदारी की मांग की. एसपी ने कहा कि गठित टीम में शामिल सभी अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.