सीतामढ़ी: यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध (War Between Ukraine And Russia) जारी है. इस बीच यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों को भारत सरकार ऑपरेशन गंगा चलाकर स्वेदश लाने में जुटी हुई है. छात्र लगातार अपने मुल्क लौट रहे हैं. बीती रात जिला मुख्यालय के परसौनी गांव निवासी पिंटू के पुत्र कुमार अनुराग यूक्रेन से सकुशल अपने घर लौटे आया. छात्र ने बताया कि यूक्रेन की स्थिति भयावह है. बड़ी-बड़ी इमारतों पर लगातार गोले बरसाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-पटनासिटी का अभिषेक यूक्रेन में फंसा, परिजनों ने सरकार से मदद की लगाई गुहार
यूक्रेन से लौटे छात्रों का अपने देश में हो दाखिला: अनुराग ने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा कि जो भारतीय छात्र यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई पढ़ रहे हैं, उनका दाखिला देश के ही मेडिकल कॉलेजों में होना चाहिए. छात्र ने कहा कि यूक्रेन में मेडिकल कॉलेजों को भी पूरी तरह तबाह कर दिया गया है. छात्र ने कहा कि वे कभी सोचा भी नहीं था कि इस तरह की भयावह स्थिति यूक्रेन में होगा. युद्ध के दौरान भारतीय छात्र दहशत में रह रहे थे. कब, कहां, क्या हो जाए इसका कोई ठिकाना नहीं था.
छात्र ने की पीएम की सराहना: यूक्रेन से लौटे छात्र कुमार अनुराग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि पीएम ने युद्ध के दौरान भारतीय छात्रों को सकुशल अपने देश लाने का जो काम किया है वह काबिले तारीफ है. अनुराग ने कहा कि भारत सरकार लगातार यूक्रेन में फंसे छात्रों को रेस्क्यू करने में लगी है और अब तक लगभग छात्र अपने वतन लौट चुके हैं. बता दें कि अनुराग के घर पहुंचने पर जनप्रतिनिधि भी लगातार अनुराग से मिलने आ रहे हैं. समाजसेवी नीरज शास्त्री ने अनुराग को गुलदस्ता देकर उन्हें सम्मानित किया.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP