सीतामढ़ी: जिले में दमामी मठ का सौंदर्यीकरण करने का काम शुरू किया जाएगा. जिसका शुभारंभ जदयू जिलाध्यक्ष ने नारियल फोड़कर किया. इसके सौंदर्यीकरण के लिए डेढ़ करोड़ की राशि मुहैया करायी गई है.
दमामी मठ का होगा सौंदर्यीकरण
जिले का अति प्राचीन उत्तम शिव और पार्वती दमामी मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. दरअसल, रविवार को सौंदर्यीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ जदयू जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान ने नारियल फोड़ कर किया. इस मौके पर विभागीय कार्यपालक अभियंता और स्थानीय जनप्रतिनिधि के अलावा आसपास के आम नागरिक मौजूद रहे. सौंदर्यीकरण के लिए पर्यटन विभाग की ओर से राशि स्वीकृत की गई है और यह काम 2020 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा.
3 साल से काम अटका पड़ा
जदयू जिलाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान ने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से दमामी मठ के सौंदर्यीकरण के लिए 3 साल पहले ही राशि स्वीकृत कर दी गई थी. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण सौंदर्यीकरण का काम ठंडे बस्ते में पड़ा रह गया. उन्होंने कहा कि यदि एस्टीमेट के अनुसार राशि में वृद्धि होती है तो उसकी स्वीकृति भी प्राप्त कर सभी तरह के काम को निपटाया जाएगा.
सौंदर्यीकरण के लिए मिले डेढ़ करोड़
कार्यपालक अभियंता एचके उपाध्याय ने बताया कि डेढ़ करोड़ की लागत से चारदीवारी, विद्युतीकरण, पोखर का सौंदर्यीकरण के साथ ही रंग रोगन, टाइल्स लगाने इत्यादि काम कराए जाएंगे.