सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद अपराधियों के द्वारा लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला डुमरा थाना क्षेत्र का है. जहां अपने पैतृक निवास से लौट रहे एक अधिवक्ता को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः सीतामढ़ी में चोटाही हनुमान मंदिर के पुजारी पर हमला, कार और हथियार छोड़ भागे अपराधी
पैतृक घर से लौट रहे थे अधिवक्ताः घटना डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा से बाजीतपुर के बीच की है. जख़्मी अधिवक्ता की पहचान लक्ष्मीकांत झा के रूप मे की गई है. अधिवक्ता लक्ष्मीकांत झा और उनके भाई केशव झा दोनों अपने मोटरसाईकिल से पैतृक निवास महिसार से लौट रहे थे, इसी क्रम मे लगमा बाजीतपुर के बीच में घात लगाए बदमाशों ने उन्हें रोका और उनके भाई केशव झा की बाइक छीन ली. उसके बाद लक्ष्मीकांत झा को दो गोली मार दी.
मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटीः बताया जा रहा है कि एक गोली सीने को छू के निकली और दूसरी हाथ में लगी. आनन-फानन में अधिवक्ता को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ सुबोध कुमार घटना की जानकारी लेने अस्पताल पहुंचे. डुमरा थाने की पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं पुलिस अपराधियों का सुराग लेने में जुटी है. मामले को लेकर एसडीपीओ सदर ने कहा है कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
"अधिवक्ता अपने पैतृक गांव से लौट रहे थे. अपराधियों ने लग्मा एनएच 77 पर गोली मारी है. पीड़ित का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा"- सुबोध कुमार, एसडीपीओ