सीतामढ़ी: शिवहर जिले के बागमती की पुरानी धारा में शव मिलने से लोगों में हड़कंप मच गई. घटना पीपराढ़ी थाना क्षेत्र के अंबा ओझा टोला के पास की है. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
नदीं में मिला शव
बागमती नदी की धारा के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने पर पीपराढ़ी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी है. जानकारी के अनुसार लगभग 30 वर्षीय व्यक्ति का शव नदी के किनारे कुंभी में लिपटा हुआ था.
पुलिस को चुनौती दे रहे अपराधी
स्थानीय लोगों ने शव को देखकर उसकी सूचना थाने को दी. शव को देखकर लग रहा था कि हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया है. बता दें कि जिले में अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. वहीं, पुलिस अपराध को रोकने में नाकामयाब साबित हो रही है.