सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में प्रतिबंध के बावजूद सोशल मीडिया पर हथियार दिखाकर दबंगई दिखाना युवाओं का शौक बनता जा रहा है. इसी कड़ी में मेजरगंज में पिस्टल लहराकर युवकों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल करना महंगा पड़ गया. मेजरगंज थाना पुलिस ने तीन युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि दो की तलाश अभी भी जारी है.
ये भी पढ़ें: Sitamarhi Viral Video: 'चली शामियाना में अबकी गोली..' गाने पर जनप्रतिनिधि ने लहराई राइफल
तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा: दरअसल 5 युवकों के द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करके यह बोला गया था की हम मेजरगंज वाले हैं, उठा कर ले जायेंगे. इस मामले में पुलिस ने ही वायरल वीडियो के बाद तीन युवकों को उठा लिया और जेल में भेज दिया.
गिरफ्तार युवक को भेजा जेल: मंगलवार को मामले को लेकर प्रेस वार्ता का एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में खुशनुर आलम ,साहिल आलम और तौकीर अंसारी है. जबकि वायरल वीडियो में दो अन्य युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
"पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ युवक हथियार लहराते हुए दिख रहे थे. वीडियो में वह कह रहे थे कि हम मेजरगंज वाले हैं, उठा कर ले जायेंगे. इस मामले में खुशनुर आलम, साहिल आलम और तौकीर अंसारी को गिरफ्तार किया है"- सुबोध कुमार, सदर एसडीपीओ, सीतामढ़ी
गृहरक्षक को ठोकर मारने वाला गिरफ्तार: इस दौरान एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार ने बताया कि पिछले दिनों भारत नेपाल की सीमा सोनबरसा से लौट रहे स्कार्पियो चालक ने गृहरक्षक दिनेश ठाकुर को टक्कर मार दी थी. इलाज का दौरान दिनेश ठाकुर की मौत हो गई. उस मामले में राजकुमार महतो को पुलिस तलाश कर रही थी. पुलिस ने छापेमारी करते हुए राजकुमार महतो को गिरफ्तार किया है. पहले से ही कई मामलों में उसकी तलाश थी.