सीतामढ़ी: प्रवासियों का बिहार वापस आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसी क्रम में गुरूवार को तमिलनाडु से श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1260 यात्रियों को लेकर सीतामढ़ी पहुंची. श्रमिकों के आगमन को लेकर पहले से ही जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी थी. वहीं, सीतामढ़ी पहुंचे श्रमिक जिला प्रशासन के स्वागत को देखकर काफी भावुक हो गए.
डीएम ने श्रमिकों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की अपील की
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा सभी श्रमिकों से लगातार ध्वनि यंत्र के माध्यम से सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील कर रही थी. हालांकि डीएम के अपील को सुनते ही श्रमिक भी प्लेटफॉर्म पर ट्रेन से उतरते ही सोशल डिस्टेंस का पालन करते नजर आ रहे थे. वहीं, तमिलनाडु से सीतामढ़ी पहुंचे श्रमिकों का प्लेटफॉर्म पर ही मेडिकल टीम ने सभी 1260 श्रमिकों का स्कैनिंग कर जांच किया. फिर इन श्रमिकों को जिला प्रशासन ने प्लेटफार्म पर जांच के बाद सेनेटाइजर, मास्क, खाना और पानी दिया. डीएम के निर्देश के बाद बसों से सभी को अपने-अपने गृह प्रखंडों के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया.
श्रमिकों को 14 दिन रखा जाएगा क्वॉरेंटाइन सेंटर में
सभी 1260 श्रमिकों को अपने-अपने गृह प्रखंडों के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजने के लिए पूर्व से ही जिला प्रशासन ने बसों को स्टेशन परिसर में तैयार रखा था. सभी बसों को पूर्व से ही सेनेटाइज करवाया गया था. इन बसों से सभी श्रमिकों को अपने-अपने गृह प्रखंडों के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया. सभी श्रमिकों को यहां 14 दिन रखा जाएगा. अन्य जिलों के श्रमिकों के लिए भी डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश के बाद उन्हें अपने जिले में पहुंचाने के लिए पूर्व से ही बसे स्टेशन परिसर में तैयार खड़ी थी. 1260 श्रमिकों में 111 शिवहर जिले के श्रमिक और 270 पूर्वी चंपारण जिले के श्रमिक श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सीतामढ़ी पहुंचे थे. जिन्हें जिला प्रशासन ने खाना सहित अन्य सामग्री देते हुए बस उसे अपने गृह जिले के लिए भेज दिया.