शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा जिले में (Crime In Sheikhpura) इन दिनों क्राइम का ग्राफ बढ़ गया है. आए दिन अपराधी बड़ी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. शेखपुरा पुलिस अपराधियों पर नकेल नहीं कस पा रही है. ताजा मामला अरियरी प्रखंड के मय अमरपुर गांव का है. जहां चुनावी रंजिश को लेकर दबंगों ने सरेआम युवक को गोली मार दी. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी है.
इसे भी पढ़ें : हाजीपुर के लेबर ऑफिसर के कई ठिकानों पर निगरानी का छापा, बैग में मिले करोड़ों रुपये
घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है. गोली उसके दाहिने हाथ में लगी है. मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर रहने पर पावापुरी रेफर कर दिया गया है. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
घटना के बारे में घायल युवक के भाई राम आशीष कुमार ने बताया कि चुनावी रंजिश को लेकर राम लखन, रामगुलेल यादव, हरिकांत यादव ने उसके भाई कपिल कुमार को गोली मार दी. जिसमें उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. पंचायत चुनाव में वोट नहीं देने का आरोप लगाकर दबंगों ने पहले गाली-गलौज की, जिसका विरोध करने पर गोली मार दी. गोली युवक सीने में लगती, लेकिन बचाव में उसके हाथ में गोली हाथ में लग गई. घटना के बाद पीड़ित परिवार दहशत में है.
ये भी पढ़ें : Crime In Muzaffarpur: बाइक सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP